10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक घंटे से तड़प रहे थे घायल, सीईओ ने भिजवाया अस्पताल

शहर के समीप जाटौली के पास हुए सडक़ हादसे में दो बाइकों पर सवार पांच जने घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोग वाहन रुकने का इंतजार करते दिखे। इस दौरान रात्रि चौपाल के लिए जिला परिषद सीईओ निवृत सोमनाथ निकल रहे थे। भीड़ देख वह मौके पर रुक गए और जानकारी ली।

एक घंटे से तड़प रहे थे घायल, सीईओ ने भिजवाया अस्पताल The injured were in pain for one hour, the CEO sent them to the hospital
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;

- पीएमओ को सूचना देकर बुलवाई एम्बुलेंस

धौलपुर. शहर के समीप जाटौली के पास हुए सडक़ हादसे में दो बाइकों पर सवार पांच जने घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोग वाहन रुकने का इंतजार करते दिखे। इस दौरान रात्रि चौपाल के लिए जिला परिषद सीईओ निवृत सोमनाथ निकल रहे थे। भीड़ देख वह मौके पर रुक गए और जानकारी ली।

मौके पर मौजूद हरवेन्द्र शर्मा ने बताया कि दो बाइकों पर पांच जने सवार थे, जिनकी आपस में भिडं़त हो गई और पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो की स्थिति गंभीर थी। करीब एक घंटे एम्बुलेंस के इंतजार में घायल तड़प रहे थे। जिस पर सीईओ ने पीएमओ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर हैड कांस्टेबल भी था, जिसे उन्होंने वाहन रोक कर भिजवाने की बात कही थी।