
dholpur, राजाखेड़ा.चर्चित भूपेंद्र सिंह हत्याकांड में पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे अंतिम मुख्य आरोपी रामनेरेश उर्फ नरेश उर्फ नेता पुत्र लोकमन ठाकुर निवासी दिघी राजाखेड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। तकनीकी सर्विलांस और लगातार खुफिया सूचना संकलन के माध्यम से आरोपी तक पहुंचा गया।
भूपेंद्र सिंह हत्याकांड का पूरा मामलामामला 11 मार्च को भूपेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नया बांस मोहल्ला राजाखेड़ा जो कांग्रेस के मीडिया सेल मे प्रदेश पदाधिकारी थे उन को मामूली विवाद के चलते कुछ युवकों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गयाए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना में पहले ही मुख्य आरोपी सहित कुल 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
रामनरेश उर्फ नरेश उर्फ नेता पुत्र लोकमन ठाकुर निवासी दिघी जो इस मामले में अंतिम फरार आरोपी था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों में लगातार ठिकाने बदल रहा था।
दिल्ली से दबोचा गया आरोपी
7 जून को एक विशेष टीम ने दिल्ली में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामकिशन यादव के साथ हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, सूरजसिंह मीणा मौजूद रहे।
Published on:
09 Jun 2025 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
