script

चिकित्सा विभाग को झौंकनी होगी जान, कलक्टर बोले कम नहीं हुआ कोरोना का कहर

locationधौलपुरPublished: Jul 04, 2020 09:18:58 am

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने की दृष्टि से चिकित्सा विभाग को जी जान लगाकर काम करना होगा, क्योंकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयास ही कारगर साबित होंगे। उन्होंने किए जा रहे प्रयासों के साथ इससे बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता फैलाने के भी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।

 The medical department will have to bear life, the Collector said that Corona has not reduced

चिकित्सा विभाग को झौंकनी होगी जान, कलक्टर बोले कम नहीं हुआ कोरोना का कहर

चिकित्सा विभाग को झौंकनी होगी जान, कलक्टर बोले कम नहीं हुआ कोरोना का कहर

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने की दृष्टि से चिकित्सा विभाग को जी जान लगाकर काम करना होगा, क्योंकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयास ही कारगर साबित होंगे। उन्होंने किए जा रहे प्रयासों के साथ इससे बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता फैलाने के भी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्टर कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सा अधिकारियों की आवश्यक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी काम समाप्त नहीं हुआ है, कोरोना का कहर बढ़ रहा है। स्थिति खराब हो सकती है। अत: ऐसे में चिकित्साकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी और निगरानी दलों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इन्हें प्रतिदिन सुबह और शाम होम आइसोलेट किए गए मरीजों की देखभाल करनी होगी। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो स्थिति बदतर हो सकती है। साथ ही मरीज की लापरवाही के कारण भी कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। फिर उस कड़ी को रोक पाना कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ कोविड केयर सेंटर का तीन दिन में कम से कम एक बार निरीक्षण कर रिपोर्ट कलक्टर को व्यक्तिगत बताएं। साथ ही प्रतिदिन जिले भर की मॉनिटरिंग कर की गई कार्यवाही से अवगत कराएं।

ट्रेंडिंग वीडियो