
भूसा खाली कर लौट रहे अधेड़ की दिनदहाड़े लाठी, फरसा, फावड़ों से हत्या....देखें वीडियो
भूसा खाली कर लौट रहे अधेड़ की दिनदहाड़े लाठी, फरसा, फावड़ों से हत्या....देखें वीडियो
- मौरोली के मजरा कामरेकापुरा के पास की घटना
- हत्यारों ने जबरन रुकवाया ट्रेक्टर
- मृतक के भाई ने करीब एक दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
धौलपुर. कोतवाली थानान्तर्गत मौरोली गांव के मजरा कामरेकापुरा के पास शुक्रवार सुबह करीब दस बजे डेढ़ दर्जन लोगों ने एक अधेड़ की लाठी, फरसा, फावड़ों के वार से हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक के भाई ने 11 नामजद आरोपितों समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को सौंपे परिवाद में मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह और उसका भाई मौरोली हाल गुर्जर कॉलोनी धौलपुर निवासी कल्लाराम गुर्जर (57) वाटर वक्र्स चौराहे से भूसे का ट्रेक्टर लेकर गांव गए थे। वहां से लौटते समय सुबह करीब दस बजे दोनों ट्रेक्टर से वापस धौलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कामरेकापुरा मोड़ के पास एक ट्रेक्टर में बरेलापुरा निवासी हेता, उग्रसेन, संतराम, संतोषी, भूपे, विजय, देवीसिंह, भीमसेन, राजवीर, दूलेराम, हरेन्द्र आदि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग आए। इन्होंने जबरन कल्लाराम के ट्रेक्टर को रुकवाया और उसे खींचकर ट्रेक्टर से नीचे पटक लिया। इसके बाद आरोपितों ने लाठी, फरसा, फावड़ा आदि से वार कर कल्लाराम की हत्या कर दी।
Published on:
12 May 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
