धौलपुर.बस कुछ माह का इंतजार और…उसके बाद धौलपुर वासियों को मिल जाएगा सर्वसुविधा युक्त रेलवे स्टेशन। 27.85 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा से लेकर हर छोटी सुविधा का ध्यान रख निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टेशन का अगले वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
अमृत भारत योजना के तहत एनएसजी 5 श्रेणी में धौलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। जहां यात्रियों की हर सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। नया रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वातानुकूलित वेटिंग लॉज, आरामदायक बैंच और एक्सिलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। नई बिल्डिंग के बाहर से स्टेशन में आने जाने का मार्ग रहेगा। बल्डिंग के बाहर रेलवे पार्क का भी निर्माण कराएगा।
तीन मजिला इमारत में वेटिंग, बुकिंग से लेकर रेस्टोरेंट तक एक नम्बर प्लेटफार्म की पुरानी बिल्डिंग तोडऩे के बाद तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। बिल्डिंग सर्व सुविधाओं से लैस होगी। बिल्डिंग के पहले माले पर जहां वेटिंग हॉल, बुकिंग, रिजर्वेशन काउंटर सहित आरपीएफ का ऑफिस होगा तो वहीं दूसरे माले पर 5 रिटायरिंग रूम के साथ एसएचओ और वीआईपी रूप में बनाया जा रहा है। बिल्डिंग के तीसरे माले पर रेस्टोरेंट संचालित होगा।
11 ट्रेकों पर दोड़ेंगी रेलगाडिय़ां धौलपुर रेवले स्टेशन पर अभी तक जहां 4 ही प्लेटफार्म हुआ करते थे, अब इनकी संख्या 9 हो जाएगी तो वहीं 11 ट्रेक बनाए जा रहे हैं। जिनमें से अभी 7 ट्रेक ट्रेनों के लिए सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुके हैं। शेष 4 ट्रेकों को बनाने का कार्य चल रहा है। एक नम्बर प्लेटफार्म भी अब नई बिल्डिंग के साथ शिफ्ट किया जाएगा।
बुकिंग ऑफिस से रहेगा आने-जाने का रास्ता नई बिल्डिंग और प्लेटफार्म का निर्माण होने के बाद स्टेशन के लिए जाने वाले पुराने मार्ग को बंद कर दिया जाएगा। स्टेशन पर जाने के लिए नया रास्ता अभी संचालित टिकट ऑफिस के पास से होकर जाएगा। जो नई बिल्डिंग के बाहर बनने वाले नए पार्क के चारों ओर से घूमकर फिर बाहर निकलेगा। यानी यात्रियों के लिए स्टेशन पर आने और जाने का पूरा ख्याल रखा गया है।
50 मीटर लंबे एफओबी का हो रहा निर्माण रेलवे स्टेशन पर अभी दो एफओबी बने हुए हैं। जिनका यात्री उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही एक नया एफओबी का कार्य भी प्रगति पर है। यह एफओबी नई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी तक जाएगा। इस एफओबी की चौड़ाई 12 मीटर और लंबाई 150 मीटर के आसपास रहेगी।
109 कैमरे रखेंगे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए रेलवे स्टेशन पर 109 कैमरे लगाने पर विचार कर रहा है। इन कैमरों में से 47 कैमरे नई बिल्डिंग में लगाए जाएंगे तो 12 कैमरे नए नम्बर एक प्लेटफार्म और 12 कैमरे माल गोदाम में लगेंगे। इसके अलावा शेष 38 कैमरों स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर आसमाजिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
लगेगा एक्सिलेटर, वातानुकूलित होंगे वेटिंग हॉल नई बिल्डिंग में प्रथम तल से तीसरे माले तक जाने के लिए एक्सिलेटर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल वातानुकूलित रहेगा। तो वहीं सेंकण्ड वेटिंग क्लास में भी यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। जिनमें आधुनिक कुर्सियों के लिए गुणवत्तापूर्ण टॉयलेट भी शामिल हैं। रिटायरिंग रूम में यात्री अपने लिए रूम की भी बुकिंग कर सकते हैं।
यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान करते रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्य अभी प्रगति पर है, इसके 2025 दिसम्बर तक पूर्ण होने के आसार हैं। -प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ आगरा मण्डल