7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंद बाजार को इस त्योहारी सीजन से बड़ी उम्मीद, ऑटो सेक्टर में लगभग 10 से 15 करोड़ के व्यापार का अनुमान

मंदी और अतिवृष्टि के कारण सूने पड़े बाजारों को इस त्योहारी सीजन से बड़ी आस है। नवरात्रि से त्योहारी सीजन का आगाज हो जाता है जो दीपावली तक रहता है। इस सीजन खरीदारी के लिए भी शुभ मुहुर्त बन रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
मंद बाजार को इस त्योहारी सीजन से बड़ी उम्मीद, ऑटो सेक्टर में लगभग 10 से 15 करोड़ के व्यापार का अनुमान Slow market has big expectations from this festive season, estimated business of around Rs 10 to 15 crore in auto sector

नवरात्र से दीपावली तक खरीदारी के कई खरीदारी मुहूर्त

धौलपुर. मंदी और अतिवृष्टि के कारण सूने पड़े बाजारों को इस त्योहारी सीजन से बड़ी आस है। नवरात्रि से त्योहारी सीजन का आगाज हो जाता है जो दीपावली तक रहता है। इस सीजन खरीदारी के लिए भी शुभ मुहुर्त बन रहे हैं। जिससे व्यापारी बड़े व्यापार के उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। यही वजह है कि शहर सहित जिले भर के बाजार के सभी सेक्टर ऑफर्स और स्पेशल सेल के साथ सज गए हैं। कारोबारियों ने उमीद जताई है कि इस त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार होंगे।

त्योहारी सीजन प्रारंभ होते ही बाजार में कपड़ा, बर्तन, ऑटो सेक्टर, सर्राफ और इलेक्ट्रोनिक सेक्टर सहित पूजा सामग्री की दुकानें सजन लगी हैं। बाजार में श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही असर दिखाई देने लगा और यहां शनिवार को बाजार में काफी भीड़ रही। तो वहीं इस सीजन खरीदारी के लिए भी शुभ मुहुर्त बन रहे हैं। ज्योतिषार्चा श्रीकृष्ण शास्त्री के मुताबिक शारदीय नवरात्र से लेकर 1 नवंबर दीपावली तक कई शुभ मुहूर्त हैं। इसमें त्रिपुष्कर, रवि योग, कुमार योग, राजयोग, सर्वार्थसिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग शामिल हैं। ये सभी योग खरीदारी व नया व्यापार शुरू करने के लिए शुभ हैं। शहर के बाजार के सभी सेक्टरों में खरीदारी की चमक आने की उमीद है।