- कार की विंड स्क्रीन पर लगा रखा है स्टीकर
धौलपुर. शहर में एक वाहन पर एमएलए को विधानसभा में प्रवेश के लिए मिलने वाला स्टीकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त स्टीकर एक कार पर लगा हुआ था। स्टीकर पर सोलहवीं राजस्थान विधानसभा सदस्य एमएलए और वाहन प्रवेश पत्र 2024-25 अंकित है। वाहन पर एमएलए को मिलना वाला स्टीकर देख कई लोग अचरज में पड़ गए। हालांकि, बता दें कि धौलपुर जिले की चारों सीटों में से एक सीट पर भी भाजपा का विधायक नहीं है। जिले की धौलपुर, राजाखेड़ा और बसेड़ी सीट पर कांग्रेस विधायक और बाड़ी विधानसभा सीट पर बसपा की टिकट पर विजयी रहे जसवंत सिंह गुर्जर विधायक हैं।
सूत्रों के अनुसार जयपुर भाजपा कार्यालय में रविवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत का स्वागत कार्यक्रम हुआ था। जिसमें धौलपुर समेत जिलेभर से काफी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। जयपुर में हुए कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता अपने वाहनों को लेकर गए थे। वहीं, एक पूर्व विधायक ने बताया कि विधानसभा में प्रवेश के लिए विधायकों को प्रवेश के लिए स्टीकर मिलते हैं। पूर्व विधायकों को भी मिले हुए हैं, उक्त स्टीकर लगे वाहन को टोल पर साइड की लेन से निकाल जाता है।
Published on:
24 Jun 2025 11:28 am