
अध्यापक ने लिया अनोखा संकल्प, टी गार्ड सहित एक हजार लगाएंगे पीपल और बरगद के पौधे
अध्यापक ने लिया अनोखा संकल्प, टी गार्ड सहित एक हजार लगाएंगे पीपल और बरगद के पौधे
धौलपुर. प्रकृति सेवा सच्ची सेवा है। इसके तहत वृक्षारोपण कार्य को तत्परता से राउप्रावि बगचौली लोधा (गौ सेवक) अध्यापक नरेन्द्र यादव ने अनोखा संकल्प लिया है। जिसके अंतर्गत एक हजार पेड़ ट्री गार्ड सहित लगाने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए लगभग इस वर्ष मुहिम 200 स्पेशल पीपल, स्पेशल बरगद पौधा ट्री गार्ड सहित धौलपुर में निजी ख़र्च से लगाएंगे। इसके लिए 9 ग्रीन जोन बनाए गए हैं। जिनमें वृक्षारोपण कार्य किया। शिक्षक यादव ने बताया कि पहला ग्रीन जोन पूर्ण नई कोर्ट परिसर में 36 पौधे लगाए। जिसमें उन्होंने एडीजे एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मीना अवस्थी का आभार जताया। दूसरा ग्रीन जोन पूर्ण आठ मील मंदिर परिसर गैलानाथ बाबा मंदिर परिसर में पीपल व बरगद पौधा 15 ट्री गार्ड सहित रेखा शर्मा और रमेश विश्नोदा पीईईओ, तीसरा ग्रीन जोन पूर्ण सीडीईओ, सीबीईओ, डीईओ माध्यमिक वाटर वक्र्स कार्यालय नृसिंह जी मंदिर परिसर में 15 पेड़ लगाए। सीडीईओ मुकेश गर्ग, एडीईओ वीरी सिंह, एडीईओ पप्पू सिंह और संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय, शिक्षक जयसिंह सिकरवार, व्याख्याता भगवान सिंह मीना का भी साथ जुड़े। चौथा ग्रीन जोन पूर्ण फूलपुर स्कूल परिसर 9 पौधे जयसिंह सिकरवार और शिवशंकर शमा के साथ, पांचवां ग्रीन जोन पूर्ण 26 स्कूलों में 58 पौधे बरगद पीपल के ट्री गार्ड सहित लगाए है। छठवां ग्रीन जोन पूर्ण 5 मंदिरों परिसर में 13 पौधे लगाए। सातवां ग्रीन जोन पूर्ण 2 पंचायत और 1 सहकारी समिति में 7 पौधे लगाए। आठवां ग्रीन जोन महाराणा स्कूल धौलपुर 4 पौधे लगाए। नौवां ग्रीन जोन डाइट में 51 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रकृति रक्षा की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
Published on:
20 Aug 2021 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
