दिव्यांग महिला सरोज पत्नी सुरेश ने बताया कि पति की मौत से बाद से ही वह घर में एक दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। महिला ने बताया कि परिवार में एक शादी होने के चलते वह मंगलवार को बहरावती गांव में चली गई। इस दौरान पीछे से अज्ञात जने मकान में पीछे की तरफ से घुस आए। अज्ञात जने शादी के लिए रखे करीब 70 हजार रुपए और 6 जोड़ी चांदी की तोडिय़ां को चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी महिला के घर लौटने पर हुई। जिस पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। उधर, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।