Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूने मकान में से नकदी और जेवरात पार

कोतवाली थाना अंतर्गत मदीना कॉलोनी में अज्ञात जनों ने एक सूने मकान को निशाना बयाना। अज्ञात जने घर मेें से चांदी के जेवरात और करीब ७० हजार रुपए चोरी कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
सूने मकान में से नकदी और जेवरात पार Cash and jewelery found in abandoned house

- दिव्यांग महिला ने बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे जेवरात

- शहर की मदीना कॉलोनी की घटना

धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत मदीना कॉलोनी में अज्ञात जनों ने एक सूने मकान को निशाना बयाना। अज्ञात जने घर मेें से चांदी के जेवरात और करीब ७० हजार रुपए चोरी कर ले गए। साथ में बाहर मौजूद दुकान में से गुटखा और सिगरेट के पैकेट भी ले गए। चोरी की घटना से दिव्यांग महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने जेवरात अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।

दिव्यांग महिला सरोज पत्नी सुरेश ने बताया कि पति की मौत से बाद से ही वह घर में एक दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। महिला ने बताया कि परिवार में एक शादी होने के चलते वह मंगलवार को बहरावती गांव में चली गई। इस दौरान पीछे से अज्ञात जने मकान में पीछे की तरफ से घुस आए। अज्ञात जने शादी के लिए रखे करीब 70 हजार रुपए और 6 जोड़ी चांदी की तोडिय़ां को चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी महिला के घर लौटने पर हुई। जिस पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। उधर, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।