16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने मटके फोड़ कर किया प्रदर्शन

फिरोजपुर पंचायत के गांव तिघरा का पुरा की महिलाओं ने पानी नहीं मिलने पर गुस्सा जताते हुए कलक्ट्रेट में मटके फोड़ दिए। महिलाओं ने बताया कि गांव में दो कुएंं हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Feb 15, 2016

Dholpur photo

Dholpur photo

धौलपुर.
फिरोजपुर पंचायत के गांव तिघरा का पुरा की महिलाओं ने पानी नहीं मिलने पर गुस्सा जताते हुए कलक्ट्रेट में मटके फोड़ दिए। महिलाओं ने बताया कि गांव में दो कुएंं हैं। इनमें से अब तक पानी भर रहे थे। रीको क्षेत्र में एक कुआं हैं, जिससे गांव के कुछ लोग सिंचाई कर रहे हैं। गांव में यूं तो पेयजल की लाइन है, लेकिन पिछले सात-आठ माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। सर्दी के मौसम में भी कुओं में पानी नहीं बचा है। ऐसे में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को लेकर गांव के महिला-पुरुषों ने जिला कलक्ट्रेट पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया।


इस मौके पर भारत, विनोद, लक्ष्मण, रामदास, मुकेश, भीकम, मोहर सिंह, वीरो, मीरा, सुनीता, लज्जावती, चंद्रवती, अनारदेवी, गुड्डी, कमलेश, नहनी, भूपेन्द्र एवं संगीता आदि शामिल थीं।