
नैरोगेज को उखाडऩे का कार्य शुरू, जल्द बिछेगी ब्रॉड गेज रेल लाइन
धौलपुर. धौलपुर के यात्रियों को आने वाले दिनों में जयपुर, कोटा व नीमच जाने के लिए अब आगरा या भरतपुर स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सब कुछ तय समय से रहा तो अगले साल धौलपुर के लोग सीधे स्टेशन से गंगापुरसिटी व कोटा की तरफ टे्रन से आरामदायक सफर कर सकेंगे। धौलपुर स्टेशन पर ब्रॉड गेज लाइन बिछाने के तहत यहां पुरानी नैरोगेज रेलवे लाइन की पटरियों को उखाडऩे का कार्य शुरू हो गया। अभी स्टेशन से 14 किलोमीटर तक की पटरियां उखाड़ी जाएगी। उधर, नैरोगेज स्टेशन को नया लुक दिया जाएगा। पुराने स्टेशन की जगह यहां नए प्लेटफार्म बनेंगे और यात्री मुख्य रेलवे स्टेशन से फुटओवरब्रिज के जरिए कोटा की तरफ जाने वाले प्लेटफार्म पर आ-जा सकेंगे। रेलवे की मानें तो यह लाइन अक्टूबर 2024 तक शुरू हो जाएगी।
धौलपुर जुड़ेगा डब्ल्यूसीआर रेल नेटवर्क से
रेलवे ने धौलपुर-सरमथुरा तक नैरोगेज लाइन को हटा यहां ब्रॉडगेज लाइन को लेकर कार्य शुरू कर दिया है। धौलपुर स्टेशन से करीब 14 किलोमीटर तक की छोटी लाइन को उखाडऩे का कार्य गत दिनों धौलपुर स्टेशन से शुरू हो गया है। यहां संवेदक के श्रमिकों ने लाइन उखाडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। इसी लाइन पर ब्रॉडगेज डाली जाएगी जो सरमथुरा से होते हुए करौली-गंगापुरसिटी को जोड़ेगी। आने वाले समय में धौलपुर सीधे डब्ल्यूसीआर के कोटा रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा।
नए प्लेटफार्म निर्माण और भवन का जल्द शुरू होगा कार्य
लाइन बिछाने के साथ ही छोटी लाइन स्टेशन की जमीन पर बने पुराने निर्माण कार्य को धीरे-धीरे हटाकर नए सिरे कार्य शुरू होगा। इसमें पहले प्लेटफार्म का कार्य होगा। जिससे लाइन बिछाने का कार्य धीरे-धीरे हो सकेगा। इसके बाद नैरोगेज लाइन के पुराने भवनों को हटाकर यहां पर नवीन भवन बनेंगे। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास कार्य होंगे। इसके चलते एईएन कार्यालय, आरपीएफ पोस्ट और कई क्वार्टरों को हटाकर रेलवे की खलतियों की तरफ पड़ी भूमि पर शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार रेलवे हनुमान तिराहे से खलतियों की तरफ जमीन पर अगले साल जनवरी में कार्य शुरू कर देगा। साथ ही गड्ढों को पहले समतल करने की योजना है। जिससे जमीन को एकरूपता दी जा सके। उधर, धौलपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना में करीब 50 करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च होने का अनुमान है।
Published on:
14 Aug 2023 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
