22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में फुटपाथ पर नहीं बची जगह, दुकान के आगे लग रही दुकानें

- नगर परिषद और जिला प्रशासन ने जगह-जगह हो रही अतिक्रमण से बनाई दूरी  

2 min read
Google source verification
There is no space left on the footpath in the market, shops are being set up in front of the shops

बाजार में फुटपाथ पर नहीं बची जगह, दुकान के आगे लग रही दुकानें

धौलपुर. शहर के बाजार अतिक्रमण से घिरे हुए हैं। जिसकी जहां मर्जी वहां दुकान सजा लेता है। हाल ये है कि बाजार में दुकान के आगे दुकान सजी हुई हैं और फुटपाथ लापता है। शहर में सडक़ें लगातार सिकुड़ रही हैं, राहगीर और वाहनों का निकलना दुश्वार हो रहा है। बड़े तो छोडि़ए दुपहिया ले जाना भी मुश्किल हो गया है। शहर में पल-पल पर जाम लग रहा है। इसके बाद भी नगर परिषद को कोई फर्क नहीं है। ये तो अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना ही भूल गया है। जबकि अधिकारी शहर के बाजार से गुजरते हैं। लेकिन इन्हें आम लोगों की तकलीफों से कोई वास्ता नहीं है। उधर, जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी नींद में बने हुए हैं।

जबकि जिला कलक्ट्रेट से स्टेशन रोड की तरफ दिनभर अधिकारियों की गाडिय़ां निकलती हैं लेकिन इन्हें ये अतिक्रमण नजर नहीं आता है। नगर परिषद अधिकारी तो केवल पुरानी नगर पालिका से लेकर मचकुण्ड रोड स्थित कार्यालय तक सिमट कर रह गए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने शहर की समस्याओं से दूरी बना ली है। प्रशासनिक अधिकारी बैठकों में जमकर दिशा-निर्देश देते हैं लेकिन उनका जमीन पर कोई असर नहीं होता दिख रहा।

केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर सुबह से जाम तक जाम

शहर में हाइवे स्थित सर्विस लेन और केन्द्रीय बस स्टैंड के आसपास फुटपाथ पर चलने के लिए जगह नहीं बीच है। यहां पर फुटपाथ पर खोखे रख लिए हैं। जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद अनाधिकृत रूप से फुटपाथ पर खोखा रखने वालों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है। जबकि पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाया गया, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। यहां पर बस स्टैंड से लेकर आरएसी लाइन तक फुटपाथ पर खोखे सजे हुए हैं। कई बार सर्विस रोड पर कम जगह होने के चलते चोटिल भी हो जाते हैं। लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जिम्मेदार प्रशासन केसमस्या का समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाने से भुगतना शहरवासियों को पड़ रहा है।

कपड़ा, नाश्ता सब फुटपाथ पर

अगर आप धौलपुर शहर में खरीदारी को निकल रहे हैं तो आपको कपड़े से लेकर नाश्ता तक सब सडक़ किनारे फुटपाथ पर मिल जाएगा। यहां फुटपाथ पर बस स्टैंड से आरएसी की तरफ जाने वाले रास्ते पर चूड़ी व कपड़ा की दुकानें सज हुई हैं। किसी ने नाश्ते की दुकान लगा ली है तो कोई कपड़े बेच रहा है। जबकि नगर परिषद की ओर से पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाया रास्ता अतिक्रमण की चपेट में है।