22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्चा नाला खोदने को लेकर परिषद कर्मी से धक्का मुक्की

गौशाला क्षेत्र स्थित ज्ञानोदय की पुलिया से कच्चा नाला निर्माण के दौरान प्रकाश नगर के लोगों और नगर परिषद के मैट कर्मचारी हस्मद के बीच धक्का मुक्की हो गई। क्षेत्रीय लोग कच्चा नाला को खोदे जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि नाला सिंचाई विभाग की नहर के रास्ते ही खोदा जाए। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में नालों का निर्माण कराया गया।

2 min read
Google source verification
कच्चा नाला खोदने को लेकर परिषद कर्मी से धक्का मुक्की There was a scuffle with a council worker over digging a raw drain

- शहर में प्रकाश नगर में नाले खोदे जाने का विरोध कर रहे थे स्थानीय लोग

-स्थानीय वासियों ने लगाया परिषद पर मनमर्जी करने का आरोप

धौलपुर. गौशाला क्षेत्र स्थित ज्ञानोदय की पुलिया से कच्चा नाला निर्माण के दौरान प्रकाश नगर के लोगों और नगर परिषद के मैट कर्मचारी हस्मद के बीच धक्का मुक्की हो गई। क्षेत्रीय लोग कच्चा नाला को खोदे जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि नाला सिंचाई विभाग की नहर के रास्ते ही खोदा जाए। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में नालों का निर्माण कराया गया।

नगर परिषद हुण्डावाल और नर्सरी क्षेत्र में होने वाले जलभराव को दूर करने कच्चे नाले का निर्माण कर रहा है। जो हुण्डावाल और उर्मिला बिहार और प्रकाश नगर होते हुए ओंडेला ताल तक जाएगा, लेकिन बुधवार को जब परिषद की टीम प्रकाश नगर में नाला खोदने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। लोगों का कहना था कि अगर नाला खोदना है तो सिंचाई विभाग की नहर होकर ही नाला खोद जाना चाहिए। क्योंकि हमारे घरों के आगे वैसे भी जलभराव हो रहा है और जब नाला खुद जाएगा तो हमारा रास्ता भी बंद हो जाएगा। मौके पर मौजूद परिषद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मांग को दरकिनार करते हुए नाला खोदना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर दबंगई करते हुए मनमर्जी करने का आरोप लगाया।

पुलिस की मौजूदगी में खुदवाया नाला

नाला खोदने के दौरान अधिकारियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने फिर जेसीबी चालक हस्मद मैट से नाला नहीं खोदने को कहा, लेकिन कार्य नहीं रोकने को लेकर उनमें मुंहबाद के साथ धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद परिषद के अन्य सदस्यों ने पुलिस और परिषद अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर स्थानीय लोग मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिषद की टीम ने कच्चा नाला खोदा।