28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्युत चोरी कर कूल-कूल हवा का ले रहे थे आनंद, निगम दस्ते ने पकड़ा

विद्युत चोरी को लेकर निगम सख्त हो गया है। विद्युत निगम चोरी करने वाले घर और व्यवसायिक इमारतों पर पैनी नजर रख रहा है। विशेष कर एसी समेत अन्य उपकरण का उपभोग कर रहे उपभोक्तों के बिलों पर नजर है। निगम ने बुधवार से शुरू किए अभियान में गुरुवार रात जारी रहा।

2 min read
Google source verification
विद्युत चोरी कर कूल-कूल हवा का ले रहे थे आनंद, निगम दस्ते ने पकड़ा They were enjoying cool air by stealing electricity, corporation squad caught them

- राजाखेड़ा क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे में निगम टीम ने पकड़े कई विद्युत चोर

- कई टन लोड के एसी, आरओ प्लांट, डी-फ्रिजर को चला रहे थे सीधे एलटी लाइन से

dholpur ,राजाखेड़ा. विद्युत चोरी को लेकर निगम सख्त हो गया है। विद्युत निगम चोरी करने वाले घर और व्यवसायिक इमारतों पर पैनी नजर रख रहा है। विशेष कर एसी समेत अन्य उपकरण का उपभोग कर रहे उपभोक्तों के बिलों पर नजर है। निगम ने बुधवार से शुरू किए अभियान में गुरुवार रात जारी रहा।

सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने कनिष्ठ अभियंता मरैना मयंक मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल निगम के फीडर इंचार्ज के साथ खुद इस अभियान को लीड कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि विद्युत चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें हार्ड कोर विद्युत चोरी को चिह्नित कर छापा मारा। जिसमें हैवी लोड एयरकंडीशनर, आरओ पानी प्लांट, डी-फ्रिजर के लिए सीधे ही निगम की एलटी लाइन से तार डाल कर विद्युत चोरी कर रहे परिसरों को पकड़ा गया। जिनकी मौके पर ही वीसीआर भर कर जुर्माना लगाया गया और अवैध केबिलों को मौके से हटवाया गया। उपस्थित लोगों से विद्युत चोरी न करने निर्देश दिए और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

विद्युत निगम की टीम ने रात में लिया जायजा

विद्युत निगम की टीम ने रात में कॉलोनी और मोहल्लों की गलियों में घूम-घूम कर जायजा लिया। लोग जब चैन की नींद सो रहे थे, तब निगम दस्ता उपभोक्ताओं की जांच करने में लगा हुआ था। जांच के दौरान जैसे जैसे विद्युत चोरी की जानकारी हुई तो फिर निगम ने दरवाजा नॉक किया और उपभोक्ता को जगा दिया। औचक कार्रवाई से कई लोगों के होश उड़ गए। सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी से ईमानदार उपभोक्ता परेशान हैं और वॉल्टेज समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा।