30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर बने कमरे में उगा रहे थे अवैध हथियार की फसल

मनियां थाना क्षेत्र के गांव टांडा में थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। अवैध हथियार यहां एक खेत पर समर्सिबल के लिए बना रखे कमरे में बनाए जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
खेत पर बने कमरे में उगा रहे थे अवैध हथियार की फसल Illegal weapons were being grown in a room built on a farm

- मनियां पुलिस और डीएसटी टीम ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री

- मौके से हथियार और उपकरण किए बरामद, दो जने गिरफ्तार

dholpur. मनियां थाना क्षेत्र के गांव टांडा में थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। अवैध हथियार यहां एक खेत पर समर्सिबल के लिए बना रखे कमरे में बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से दो जनों को धरदबोचा और हथियार व उपकरण बरामद किए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अवैध हथियार बनाकर आसपास के इलाके में सप्लाई करते थे। बता दें कि मनियां इलाके में पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं।

डीएसटी टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव टांडा में कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे हैं। बताया कि कांस्टेबल गजेन्द्र व धर्मेन्द्र ने बताया कि थान सिंह उर्फ टूटी त्यागी निवासी टांडा के खेत में समर्सिबल पर बने कमरे में अवैध हथियार बनाने का हो रहा है। जिस पर थाना प्रभारी नरेश चंद शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम ने मंगलवार को मौके पर दबिश दी। यहां दो व्यक्ति अवैध हथियार बनाने का कार्य करते मिले। पुलिस ने मौके से आरोपित केदार सिंह पुत्र रामेश्वर प्रसाद त्यागी निवासी राजपुर थाना कौलारी व थान सिंह उर्फ टीटू पुत्र राजेन्द्र सिंह त्यागी निवासी टांडा को पकड़ कर पूछताछ की। जिसमें अवैध हथियार बनाने की जानकारी हुई। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर मौके हथियार व अन्य उपकरण कर जब्त किए हैं।

ये जब्त किए हथियार व उपकरण

पुलिस ने मौके से एक देशी सिंगल शॉट पौना 315बोर, एक देशी कट्टा 315 बोर अद्र्धनिर्मित, दो मिस कारतूस315 बोर, एक बैल्डिंग मशीन, एक ग्रांडर, छह ब्लड ग्रांडर, एक ड्रिल मशीन, एक रेगमाल ऐमरी, 2 पंखा स्टील, 2 बैटरी छोटी, 8 बैरल लोहा 315 बोर, 4 कटी और एक बिना कटी बैरल12 बोर, 2लकड़ी अद्र्ध निॢमत बट, 3 स्प्रिंग बड़ी, एक छोटी, रेती, फनर, 5 बैल्डिंग इलैक्ट्रिक रौड, एक हथौड़ी समेत अन्य सामान जब्त किया।