Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धौलपुर में ‘बच्चों की गुल्लक’ चुरा ले गए चोर, जंगला काटकर घर में घुसे 6 बदमाश; हथियार की नोक पर की लूट

धौलपुर जिले में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हथियार की नोक पर सोने-चांदी के आभूषण, करीब 3 लाख की नगदी समेत भगवान का चढ़ावा और बच्चे की गुल्लक को भी बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
dholpur news

Photo- Patrika

Dholpur News: धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में बीती रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हथियार की नोक पर एक परिवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। सोने-चांदी के आभूषण, करीब 3 लाख की नगदी समेत भगवान का चढ़ावा और बच्चे की गुल्लक को भी बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

करीमपुर गांव स्थित अचल सिंह परमार पुत्र हुकम सिंह परिवार के मकान को रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है। घटना की चश्मदीद सरोज देवी ने बताया रात्रि करीब पौने दो बजे के आसपास आधा दर्जन बदमाश जंगला को काटकर घर में घुस आए थे। अलग-अलग कमरों में महिला एवं बच्चे सो रहे थे। गर्मी होने की वजह से घर के पुरुष लोग सभी बाहर सो रहे थे। कमरे में घुसकर बदमाशों ने सीने पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 15 तोला सोना, आधा किलो चांदी समेत करीब 3 लाख की नगदी को निकाल लिया।

अलमारी से लूट करने के बाद बदमाश घर में बने भगवान के मंदिर पर पहुंच गए। मंदिर के दान पात्र में रखी नगदी को भी लूट लिया। तीसरे कमरे में घुसकर समान की तलाशी ली। जिसके अंदर रखी बच्चों की गुल्लक को भी लूट लिया। करीब आधा घंटे तक बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद महिलाओं ने घर के पुरुष लोगों को अवगत कराया। हथियार की नोक पर हुई लूट की घटना से करीमपुर कस्बे में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह एएसआई अजय सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट भी कलेक्ट किए हैं। एएसआई अजय सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। सीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही… 4500 छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, पास को बनाया फेल