26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने 50 हजार की नगदी 1.50 लाख के जेवरात किये पार

बसेड़ी. क्षेत्र के गांव बाबूपुरा में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर में रखे 50 हजार की नगदी सहित डेढ़ लाख के जेवरात पार करने में सफल रहे । घटना की सूचना पीड़ित की ओर से पुलिस को लिखित में दी है। पीड़ित बाबूपुरा निवासी मोनू पुत्र विजेंद्र ठाकुर  ने पुलिस को दी तहरीर […]

less than 1 minute read
Google source verification
thieves stolen cash and jewllery of 2 lacks

thieves stolen cash and jewllery of 2 lacks

बसेड़ी. क्षेत्र के गांव बाबूपुरा में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर में
रखे 50 हजार की नगदी सहित डेढ़ लाख के जेवरात पार करने में सफल रहे । घटना
की सूचना पीड़ित की ओर से पुलिस को लिखित में दी है।

पीड़ित बाबूपुरा निवासी मोनू पुत्र विजेंद्र ठाकुर ने पुलिस
को दी तहरीर में बताया है कि वह बाहर मजदूरी करता है। मजदूरी करके वह
सोमवार को दोपहर घर आया हुआ था। रात को अपने परिवार के साथ 10 बजे के करीब
सो गया।

इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे बक्से
के ताले तोड़ दिए और उनमें रखें 50 हजार की नगदी 4 तोले सोना जिसमे दो
झुमकी चार अंगूठी एक सोने की चेन सहित अन्य आभूषण शामिल है।

घटना की सूचना
मिलने पर पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी
हैl

ये भी पढ़ें

image