5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना वजह चेन खींचने वालों खैर नहीं, 11 माह में 1928 गिरफ्तार

धौलपुर. आगरा रेल मण्डल में बिना वजह ट्रेन की चेन खींचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने 11 माह में इस तरह मामलों में 1928 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगरा मण्डल में चेन पुलिंग के 3 हजार 827 मामले आ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Those who pull chains without reason, no, 1928 arrested in 11 months

बिना वजह चेन खींचने वालों खैर नहीं, 11 माह में 1928 गिरफ्तार

धौलपुर. आगरा रेल मण्डल में बिना वजह ट्रेन की चेन खींचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने 11 माह में इस तरह मामलों में 1928 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगरा मण्डल में चेन पुलिंग के 3 हजार 827 मामले आ चुके हैं। आगरा मण्डल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन का कहना है कि बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

आगरा पीआरओ न बताया कि आगरा मंडल में 1 जनवरी से 26 नवंबर.2023 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन की घटना 3827 हुई है जिसमे 1928 लोंगो की गिरफ्तारी की गई है। आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के रेल सुरक्षा बल ने बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहे है।

लगातार हो रही कार्रवाई

पीआरओ ने बताया कि 2023 में जनवरी माह में 241 एसीपी की घटना 142 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। इसी तरह फरवरी में 267 एसीपी की घटना 119 व्यक्ति पकड़े, मार्च माह में 303 एसीपी की घटना 129, अप्रेल माह में 358 एसीपी की घटना 151, मई माह में 426 एसीपी की घटना 181, जून माह में 420 एसीपी की घटना 163, जुलाई माह में 445 एसीपी की घटना 188, अगस्त माह में 436 एसीपी की घटना 166, सितंबर माह में 349 एसीपी की घटना 198, अक्टूबर माह में 279 एसीपी की घटना 236 और 26 नवंबर तक 303 एसीपी की घटना 252 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।