
टमाटर हुए और ‘लाल’, दाम पहुंचा 100 रुपए किलो
धौलपुर. बरसाती सीजन में सब्जियां के दाम में बढ़ोतरी जारी है। टमाटर, अदरक, धनिया और मिर्च के भाव चौंका रहे हैंं। इस समय टमाटर ने रिकार्ड ही तोड़ रहा है। कुछ दिनों से मण्डी में टमाटर का भाव 100 से 120 रुपए किलो बना हुआ है। जिससे अब आम आदमी केवल भाव पूछ कर आगे बढ़ जाता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण सब्जी के दामों में उछाल आया है। जिसके कारण लोगों के स्वाद में झटका लगा है।
कस्बा में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों के खाने का स्वाद बिगड़ गया है। सब्जी के दाम आसमान को छू रहे हैं। जिससे अब लोग पहले जैसा स्वाद नहीं ले पा रहे हैं। उनकी रसोई से टमाटर का स्वाद ही गायब हो गया है। बुधवार को कंचनपुर में सब्जी मंडी में टमाटर के दाम करीब 100 रुपए प्रति किलो बिका। जिससे मंडी में ग्राहक टमाटर से दूरी बनाने लगे। दुकानदार का कहना है कि अभी और महंगाई बढऩे की संभावना है। टमाटर अधिक लाल होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। बारिश के कारण सब्जी के दामों में उछाल देखी जा रही है। सब्जियों में महंगाई का असर अब सीधा लोगो की रसोईयों में पडऩे लगा है। मजदूरी करने वाले लोग टमाटर व अन्य सब्जी से दूरी बना गए है। जिसके साथ ही दुकानदार भी सीमित ही सब्जी को खरीदकर ला रहे है। उनका कहना है कि दाम बढऩे के कारण ग्राहक भी कम आने लगे हैं।
Published on:
06 Jul 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
