22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत

बाड़ी उपखंड के ग्राम कंचनपुर मार्ग पर पुरा उलावटी गांव के पास ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों अपने गांव से कंचनपुर जा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रेक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत Tractor hit the bike, uncle and nephew died

- मृतक 15 वर्षीय भतीजा नौ बहनों में था अकेला

- कंचनपुर मार्ग पर गांव उलावटी के पास की घटना

dholpur, बाड़ी उपखंड के ग्राम कंचनपुर मार्ग पर पुरा उलावटी गांव के पास ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों अपने गांव से कंचनपुर जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार रुपसपुर ग्राम पंचायत के ढांडे का पुरा निवासी रामदत्त (50) और उनका भतीजा रिजू (15) दोनों बाइक से कंचनपुर जा रहे थे। पुरा उलावटी गांव के पास सैंपऊ की ओर से आ रहे ट्रेक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक से उछलकर सडक़ पर गिर गए। सिर में गहरी चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर कंचनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। मृतक रिजू के पिता पप्पू ने बताया कि रामदत्त के पांच लडक़ी हैं। उसके कोई लडक़ा नहीं है। उनकी भी चार लड़कियां हैं। रिजू एकमात्र लडक़ा था। ऐसे में दोनों भाइयों की 9 बहनों के बीच रिजू अकेला भाई था। रामदत्त की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। भतीजे रिजू की अभी शादी नहीं हुई थी। दोनों खेती किसानी का काम करते थे। कंचनपुर थाने के हैड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है।