16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के लेनदेन को लेकर व्यापारी के साथ मारपीट

बाड़ी शहर के पुराना बाजार में स्वर्ण व्यापारी और ग्राहक के बीच सोने के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification
सोने के लेनदेन को लेकर व्यापारी के साथ मारपीट Trader beaten up over gold transaction

पुराना बाजार स्थित स्वर्ण व्यापारी से विवाद

2 घंटे तक बंद रहा सराफा बाजार

dholpur, बाड़ी शहर के पुराना बाजार में स्वर्ण व्यापारी और ग्राहक के बीच सोने के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक ग्राहक ने जेवरात बनवाने का आर्डर दिया गया था। इसके लिए एक लाख की अग्रिम राशि भी जमा कर दी थी। इसके बाद में न तो ग्राहक सत्येंद्र ने कोई गहना बनवाया और न ही हिसाब किताब किया।

पीडि़त स्वर्ण व्यापारी मूला सोनी पुत्र गोपाल सोनी ने बताया कि उनके ग्राहक महाराज बाग कॉलोनी निवासी सत्येंद्र मीणा ने लगभग 4 साल पहले 55900 प्रति तोला के हिसाब से दो तोले सोने के आभूषण बनवाने के लिए दिए थे, मगर उन्होंने कोई भी आभूषण नहीं बनवाया और न ही हिसाब किताब किया। 25 मार्च को सतेंद्र और उनके पिता के साथ उसकी मां और एक दो अन्य व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और 7 तोला सोने की मांग करने लगे। जब व्यापारी ने वही खाता दिखाकर दो तोले सोने का हिसाब बताया तो इसको लेकर ही विवाद हो गया। आरोपी की मां ने व्यापारी के साथ हाथापाई कर दी। व्यापारी का आरोप है कि सत्येंद्र के पिता पुलिस में हैं इसलिए सतेंद्र और अन्य लोगों ने उसकी दुकान न खोलने देने और चंबल नदी में फेंकने की धमकी दी।

2 घंटे बंद रहा सराफा बाजार

घटना के विरोध में गुरुवार को शहर का सराफा बाजार 2 घंटे तक बंद रहा। सराफा एवं स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने व्यापारियों के साथ सर्किल ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि बाजार में किसी भी दुकानदार के साथ दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ग्राहक और दुकानदार में कोई झगड़ा है और दोनों एक दूसरे से सहमत नहीं है तो स्वर्ण व्यापार संघ के पदाधिकारी विवाद का समाधान कर सकते हैं, लेकिन मारपीट और दबंगई स्वीकार नहीं। इधर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।