10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यातायात पुलिस ने काटे चालान, भागे बाइक सवार

सडक़ सुरक्षा एवं राज्य मंत्रालय भारत सरकार के आदेश की पालना में जिला परिवहन एवं स?क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इधर, शहर में हनुमान तिराहे पर बीते दो दिन से यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
यातायात पुलिस ने काटे चालान, भागे बाइक सवार Traffic police issued challan, bike riders fled

धौलपुर. सडक़ सुरक्षा एवं राज्य मंत्रालय भारत सरकार के आदेश की पालना में जिला परिवहन एवं स?क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इधर, शहर में हनुमान तिराहे पर बीते दो दिन से यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाने से बाइकर्स में खौफ है। वह इधर-उधर से निकल रहे हैं। वहीं, लाल बाजार में भी दो दिन से सुधार दिखा। यहां एक पेटीज की दुकान के आगे लगने वाली बाइकर्स की भीड़ अब लापता है। पहले यहां जाम की स्थिति बन जाती थी।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि विभाग कीओर से एक उच्च माध्यमिक विद्यालय तोर धौलपुर में विद्यालय के छात्रों के बीच यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने कहा कि प्रतिवर्ष आतंकी घटनाओं में मरने वालों से कहीं ज्यादा संख्या सडक़ दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु हो जाने वालों की है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजन करने के पीछे उद्देश्य यह है कि विद्यालय जीवन में सिखाई गई बातें हमेशा याद रहती है। आज आप यातायात नियमों की पालना की आदत डाल लेंगे तो सदैव आप यातायात नियमों की पालना करेंगे और अपने जीवन को सुरक्षा प्रदान करेंगे।