24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार से यातायात पुलिस ने हटवाए अतिक्रमण, दी चेतावनी

  - कस्बे में तंग गलियों में से आमजन का निकलना हो रहा मुश्किल

2 min read
Google source verification
 Traffic police removed encroachments from the market, warned

बाजार से यातायात पुलिस ने हटवाए अतिक्रमण, दी चेतावनी

dholpur, बाड़ी. यातायात पुलिस की ओर से एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की मशक्कत की गई। सीओ महेंद्र मीणा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व ट्रेफिक पुलिस ने बाजार के तंग इलाकों में जाकर दुकानदारों के किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। हालांकि दो दिन पहले भी इसी तरह की कार्यवाही पुलिस ने की थी। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को वापस अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी थी, मगर दो दिन बाद फिर से बाजार की पुरानी स्थिति हो गई।

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन दुकानदार एवं हथठेले वालों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी चेतावनी का असर मात्र 2 से 3 घंटे ही देखने को मिला। शहर के सब्जी मंडी चौराहा, सीताराम बाजार, अशर्फी मार्केट जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तुरंत बाद हालात यथावत बन गए। जिसके चलते पुलिस की कार्यवाही भी मात्र खानापूर्ति ही दिखाई देने लगी।

जाम की समस्या का हो स्थाई निदान, तभी राहत

पुलिसकर्मियों की ओर से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई पर शहर के लोगों ने इस जाम की समस्या के स्थाई निदान की मांग की। कहा कि इस तरह से मात्र एक-दो दिन कार्रवाई करने से अतिक्रमण जैसी समस्या समाप्त नहीं हो सकती। कई दुकानदारों ने स्थाई तौर पर अतिक्रमण कर बाजार को सकरा कर दिया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को पूरी तरह रोड मैप तैयार कर शहर के बाजारों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए, तभी इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।

व्यवसायियों के लिए हो अलग से जगह चिन्हित

अतिक्रमण हटाने की बात के साथ-साथ विभिन्न हाथठेले वाले तथा व्यापारियों के लिए प्रशासन की ओर से एक विशेष स्थान चिन्हित करने की भी मांग की गई। ताकि लोगों का रोजगार ना जाए लोगों ने कहा कि इस तरह से हर जगह हर ठेले वाले अतिक्रमण कर लेते हैं। उसका दूसरा पहलू यह भी है कि क्षेत्र में बेरोजगारी है जो अपना हाथ ठेला चला कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं ऐसे में प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के साथ.साथ ठेले वालों के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया जाना जरूरी है। ताकि उनकी भी रोजी-रोटी जारी रहे तो वहीं जिन दुकानदारों ने अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण के साथ स्थाई अतिक्रमण कर रखा है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अव्यवस्था फैलाने से लोग डरे। अतिक्रमण हटाने के दौरान ट्रेफिक इंचार्ज किलेदार मीना, कांस्टेबल जितेंद्र, बालवीर, बहादुर, कैलाश, ब्रजकिशोर के साथ कई होमगार्ड भी थे।

- यातायात पुलिस की ओर से समय-समय पर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। दुकानदारों को भी अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दे गई है। अगर वापस अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

- किलेदार मीना, यातायात प्रभारी बाड़ी