13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिट्टी डाल अवैध चंबल बजरी परिवहन करते ट्रेलर पकड़ा

मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चम्बल बजरी का परिवहन करते हुए एक ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। माफिया के लोग ट्रेलर पर गिट्टी बिछाकर अवैध रूप से चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
गिट्टी डाल अवैध चंबल बजरी परिवहन करते ट्रेलर पकड़ा Trailer caught transporting illegal Chambal gravel by putting ballast

- मनियां पुलिस ने चालक किया गिरफ्तार, आगरा कर रहा सप्लाई

dholpur. मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चम्बल बजरी का परिवहन करते हुए एक ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। माफिया के लोग ट्रेलर पर गिट्टी बिछाकर अवैध रूप से चंबल बजरी का परिवहन कर रहे थे। बजरी आगरा सप्ताई हो रही थी।

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि धौलपुर की तरफ से एक ट्रक (ट्रेलर) आ रहा है, जो आगरा की ओर जा रहा है। जिसमें अवैध चम्बल बजरी भरा हुआ है और बजरी के ऊपर गिट्टी डली हुई हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बरैठा चौकी के सामने नेशनल हाइवे 44 पर नाकाबन्दी कर ट्रक को पकड़ा है। साथ ही मौके से ट्रक चालक तिलक सिंह पुत्र हरिबक्स कुशवाह निवासी बकायन का पुरा थाना सदर धौलपुर को गिरफ्तार किया है। एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देख ट्रक चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका और भागते हुए ड्राइवर को घेरकर पकड़ लिया। जांच करने पर ट्रक में घडिय़ाल प्रतिबंधित क्षेत्र से लाई गई चंबल की गीली बजरी को छिपाने के लिए ऊपर से गिट्टी डाली गई थी। चालक ने पूछताछ में अवैध खनन की बात स्वीकार की। जिस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।