24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे क्रास कर रहे बालक को ट्रोला ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

- पुलिसकर्मियों पर बिफर पड़े लोग - हाइवे संख्या 11बी पर झोर वाली माता मंदिर के पास की घटना

2 min read
Google source verification
Trolla trampled a child crossing the highway, angry people blocked the road

हाइवे क्रास कर रहे बालक को ट्रोला ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास सडक़ हादसे में एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। गुस्साएं लोगों ने यहां हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की लेकिन कुछ लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गए। जिस पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे समझाइश कर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ बालक नानी के यहां शादी कार्यकम में शामिल होने आया था। शाम के समय झोर वाली माता मंदिर के पास बंट रहे प्रसादी को लेकर बालक हाइवे क्रॉस कर रहा था। इस बीच ट्रोला की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पुराना शहर टाउन चौकी निवासी फरहान (8) पुत्र फरमान यहां झोर गांव स्थित नानी के यहां शादी समारोह में आया हुआ था। शाम के समय हाइवे स्थित झोर वाली माता मंदिर के पास प्रसादी का वितरण हो रहा था। बालक फरहान प्रसादी लेकर हाइवे क्रास कर रहा था। डिवाइडर से निकलते समय वह सामने से आ रहे ट्रोला की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिजन व स्थानीय लोग एकत्र हो गए और घटना को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और समझाइश की। लेकिन लोग आक्रोशित हो उठे और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जिस पर सीओ सुरेश सांखला समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी ने समझाइश की जिस पर मामला शांत हुआ और जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। समझाइश कर जाम खुलवा दिया।

शादी की खुशियां गम में बदली

फरहान यहां नानी के यहां झोर गांव में आया हुआ था। वह शाम के समय झोर माता मंदिर के पास चला गया। यहां हाइवे किनारे प्रसादी वितरण हो रहा था। बताया जा रहा है कि बालक भोग लेकर सामने की तरफ चल दिया। वह डिवाइडर पर पहुंच गया और सडक़ पार करने लगा। इस बीच आए तेज रफ्तार ट्रोला ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई घटना से परिवार में मातम छा गया। बालक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था।