23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब, चंबल रेता और हथियार मामलों में दो गिरफ्तार, एक फरार

मनियां पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मामला में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब, अवैध रेता बजरी और अवैध हथियारों की जब्ती की है।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध शराब, चंबल रेता और हथियार मामलों में दो गिरफ्तार, एक फरार Two arrested in illegal liquor, Chambal sand and arms cases, one absconding

dholpur. मनियां पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मामला में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब, अवैध रेता बजरी और अवैध हथियारों की जब्ती की है।

थाना मनियां क्षेत्र के दुवाटी रोड पर प्रेमचंद के मकान के सामने पुलिस ने छापा मारकर हरीशंकर पुत्र शोभाराम, जाति कुशवाह, उम्र 45 वर्ष, निवासी मुरलीपुरा बरावट, थाना मनियां, जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया। हरीशंकर के कब्जे से 13 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद की गई। पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।

थाना मनियां क्षेत्र में एक और कार्रवाई के दौरान अवैध चंबल रेता बजरी से भरी ट्रॉली को जब्त किया गया। पुलिस के पहुंचने पर ट्रॉली चालक मौके पर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान रेता से भरी ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। डीएसटी टीम की सूचना के आधार पर पुलिस ने सादिकपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5 जिंदा कारतूस और 7 खाली कारतूस (.315 बोर) बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजय पुत्र हरकिशन, जाति सक्सैना, उम्र 59 वर्ष, निवासी सादिकपुर, थाना मनियां, जिला धौलपुर के रूप में हुई है। विजय के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और पूछताछ जारी है कि कारतूस वह किस उद्देश्य से रखे हुए था।