23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत

-बसेड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा -अन्य दो घायल #Accident news dholpur: बाड़ी. शहर के बसेड़ी रोड पर गोवर्धन पूजा के दिन बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोपहर को बाइक सवार चार लोगों को एक बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया। दुर्घटना में किसी के भी हेलमेट नहीं लगा होने होने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Two bike riders died due to Bolero collision

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत

-बसेड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा

-अन्य दो घायल

#Accident news dholpur: बाड़ी. शहर के बसेड़ी रोड पर गोवर्धन पूजा के दिन बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोपहर को बाइक सवार चार लोगों को एक बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया। दुर्घटना में किसी के भी हेलमेट नहीं लगा होने होने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई है।कोतवाली एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 4 लोग बाइक पर सवार थे। जो बसेड़ी से बाड़ी की ओर आ रहे थे। इस दौरान बोलेरो ने उन्हें टक्कर मारी है। घटना कृषि उपज मंडी के पास की बताई जा रही है।इनकी हुई मौत, यह हुए घायल दुर्घटना में पवन पुत्र राजेंद्र परमार निवासी अब्दलपुर थाना कंचनपुर और विमल उर्फ बीपी पुत्र कम्पोटर सिंह परिहार निवासी पिदावली थाना कंचनपुर की मौत हुई है। वही मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गणेशपुरा थाना निवासी संजय पुत्र केशव सिकरवार और बंटी तोमर पुत्र धनीराम निवासी महुआ खेड़ा थाना कंचनपुर दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि बोलेरो और चालक की तलाश की जा रही है।बाइक पर सवार यह चारों लोग एक दूसरे के रिश्तेदार और दोस्त बताए गए हैं। बंटी तोमर का मुरैना निवासी संजय सिकरवार से साडू का रिश्ता था। वही पवन और विमल इनके दोस्त बताए गए हैं, जो धन्नूपुरा में अपनी ससुराल में रह रहे बंटी से मिलने गए थे और वहां से चारों बाड़ी आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में मंडी कमेटी के पास दुर्घटना का शिकार हो गए।