28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस-बीस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Two criminals carrying a reward of Rs 20 thousand each arrested २०-२० हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

dholpur, बाड़ी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर की ओर से इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बिजौली चौकी प्रभारी अवधेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में गांव धोधेकापुरा में हुए जघन्य हत्याकाण्ड में न्यायालय से करीब पांच साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश सुरेश पुत्र रामबाबू ठाकुर निवासी रेबई थाना बाडी सदर जिला धौलपुर हाल पंवारों का पुरा मजरा सिहौनिया थाना सिहौनिया जिला मुरैना व कल्ला उर्फ किशनसिंह पुत्र रामबाबू ठाकुर निवासी रेबई थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर हाल पंवारों का पुरा मजरा सिहौनिया थाना सिहौनिया जिला मुरैना को कांस्टेबल पवन कुमार व बलवीर की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई कर धरदबोचा। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बीस-बीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।