Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन की समय सीमा, नहीं तो दुकानें होंगी सीज

शहर के व्यस्त चौराहा गुलाब बाग चौराहा स्थिति चार प्रतिष्ठानों पर नगर परिषद की टीम फायर एनओसी को लेकर कार्रवाई करने पहुंची। जिनके पास न एनओसी थी और न ही फायर इक्विपमेंट। कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों ने परिषद से दो दिनों का वक्त मांगा है। इस दौरान उन्होंने फायर सिस्टम लगवाने का आश्वासन दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
दो दिन की समय सीमा, नहीं तो दुकानें होंगी सीज Two days' deadline, otherwise shops will be seized

फायर एनओसी को लेकर परिषद की चार प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

दुकानदार संचालकों ने मांगा दो दिन का वक्त

धौलपुर.शहर के व्यस्त चौराहा गुलाब बाग चौराहा स्थिति चार प्रतिष्ठानों पर नगर परिषद की टीम फायर एनओसी को लेकर कार्रवाई करने पहुंची। जिनके पास न एनओसी थी और न ही फायर इक्विपमेंट। कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान संचालकों ने परिषद से दो दिनों का वक्त मांगा है। इस दौरान उन्होंने फायर सिस्टम लगवाने का आश्वासन दिया है।

नगर परिषद का अग्निशमन दस्ता गुलाब बाग चौराहा स्थित आकाश कलेक्शन, जोधपुर मिष्ठान भंडार, बीकानेर मिष्ठान भंडार और श्याम बाबा मिष्ठान भंडार पर फायर एनओसी निरीक्षण करने पहुंचे। इन्होंने न ही अभी तक परिषद से फायर एनओसी ली है और न ही फायर इक्विपमेंट लगवाए हैं। जानकारी के अनुसार परिषद ने इन्हें गत दिवस फायर एनओसी के लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाने के बाद टीम मंगलवार को कार्रवाई करने पहुंच गई। जिसके बाद संचालकों ने परिषद की टीम से दो दिन का वक्त मांगते हुए जल्द ही फायर एनओसी और इक्विपमेंट लगवाने की बात कही। अग्निशमन प्रभारी वृशभान सिंह ने बताया कि दुकान संचालकों ने दो दिन का वक्त मांगा है। जिस कारण हमने उन्हें दो दिन की समय सीमा दी। समय सीमा में अगर फायर सिस्टम नहीं लगाए जाते हैं तो दुकानों पर सीज की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि इन तीन मिष्ठान्न भंडारों में से किसी एक की दुकान में गत दिनों आग लग गई थी, गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया था।