scriptमिठाई की दुकान से दो बुजुर्गों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद | Two elderly people stole from a sweet shop, caught on CCTV camera | Patrika News
धौलपुर

मिठाई की दुकान से दो बुजुर्गों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

बाड़ी बचन पैलेस रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक मिठाई की दुकान से जब दुकानदार का बेग गायब हुआ तो उसने उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाला और जब सीसीटीवी को देखा गया तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि सीसीटीवी में उसके बैग की चोरी करते हुए दो बुजुर्ग कैद हुए जो उनकी दुकान में नाश्ता करने आए थे

धौलपुरFeb 07, 2025 / 06:47 pm

Naresh

मिठाई की दुकान से दो बुजुर्गों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद Two elderly people stole from a sweet shop, captured in CCTV camera
दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना, सैंपऊ रोड स्थित मिष्ठान भंडार की घटना

dholpur, बाड़ी बचन पैलेस रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक मिठाई की दुकान से जब दुकानदार का बेग गायब हुआ तो उसने उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाला और जब सीसीटीवी को देखा गया तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि सीसीटीवी में उसके बैग की चोरी करते हुए दो बुजुर्ग कैद हुए जो उनकी दुकान में नाश्ता करने आए थे और बड़ी ही चालाकी से उन्होंने दुकानदार के बैग को चुरा लिया यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया जिसे लेकर दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया ।
नाश्ता करने आए थे दोनों बुजुर्ग

सैंपऊ रोड स्थित चौहान मिष्ठान भण्डार के दुकान मालिक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि उसकी दुकान पर दो बुजुर्ग दोपहर 1 से 2:00 के बीच में नाश्ता करने आए हुए थे। जो दुकान के अंदर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। तभी उनके भाई का बैग भी दुकान में रखा हुआ था। मौका पाकर दोनों ही बुजुर्गों ने उस बैग को चुरा लिया। देर शाम तक जब उनके भाई को उनका बैग नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को देखा। जिसमें दोनों ही बुजुर्ग उस बैग को चोरी करते हुए कैद हुए देखे गए हालांकि बैग में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं थी मगर फिर भी पीड़ित दुकानदार के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों ही बुजुर्गों द्वारा चोरी किए जाने की वारदात को डाला गया ताकि लोग सचेत हो सके।

Hindi News / Dholpur / मिठाई की दुकान से दो बुजुर्गों ने की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो