
डांग क्षेत्र के प्रसिद्ध विशिनगिरी मेले से शुक्रवार को बाइक से गांव लौट रहे दो बालकों की बाड़ी-सरमथुरा मार्ग पर रिछडी पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद भी पुलिस के काफी देर तक नहीं पहुंचने से गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर जाम खुलवाया।
थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि रामपाल (19) पुत्र रघुराज राजपूत निवासी आंगई अपने मौसेरे भाई सुमित (6) पुत्र गोविंद को बाइक पर बैठाकर विशिनगिरी मंदिर से गांव लौट रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे दो राहगीर भी घायल हो गए, जिनको पुलिस ने बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
दुर्घटना के बाद पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाड़ी-सरमथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम को पुलिस अधिकारियों ने समझाइस करके खुलवाया। तब तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Published on:
26 Aug 2016 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
