scriptई-मित्र से लाखों रुपए चोरी कर भागे दो जने एमपी सीमा से दबोचे | Two people who stole lakhs of rupees from e-mitra and fled were caught from MP border | Patrika News
धौलपुर

ई-मित्र से लाखों रुपए चोरी कर भागे दो जने एमपी सीमा से दबोचे

कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में सागरपाडा के पास एक ई-मित्र की दुकान से एक लाख 12 हजार रुपए चोरी कर भागे बाइक सवारों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में धरदबोचा।

धौलपुरMay 18, 2025 / 06:42 pm

Naresh

ई-मित्र से लाखों रुपए चोरी कर भागे दो जने एमपी सीमा से दबोचे Two people who stole lakhs of rupees from e-mitra and fled were caught from MP border
– सागरपाडा स्थित ई-मित्र से रैकी के बाद की चोरी

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में सागरपाडा के पास एक ई-मित्र की दुकान से एक लाख 12 हजार रुपए चोरी कर भागे बाइक सवारों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में धरदबोचा। आरोपितों के कब्जे से 74400 रुपए और प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपितों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार जेल भेज दिया। पुलिस अब जेल में आरोपितों की शिनाख्त परेड कराएगी।
थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सागरपाडा स्थित राजकुमार पुत्र मंगल सिंह जाटव की ईं-मित्र दुकान है। पीडि़त ने थाने पर दी कि शिकायत में बताया कि उसकी ई-मित्र की दुकान से शुक्रवार को दो अज्ञात जने रैकी कर कर 1.12 लाख रुपए चोरी कर एमपी की तरफ बाइक से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। मालूम हुआ कि आरोपित एमपी मुरैना की तरफ भाग निकले हैं। जिस पर एमपी पुलिस की सरायछौला पुलिस की मदद से भागे अज्ञात जनों को थाना सरायछौला के सामने से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 74400 रुपए बरामद हुए और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया।

Hindi News / Dholpur / ई-मित्र से लाखों रुपए चोरी कर भागे दो जने एमपी सीमा से दबोचे

ट्रेंडिंग वीडियो