
दो हजार लीटर वॉश नष्ट, कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी
धौलपुर. आबकारी विभाग ने भरतपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह आदर्श नगर पचगांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिला आबकारी अधिकारी तपेश चन्द जैन ने बताया कि गांव आदर्श नगर में कई दिनों से कच्ची हथकढ़ शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। लेकिन सही एवं गुप्त सूचना प्राप्त होने पर गुरुवार अलसुबह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव आदर्श नगर पचगांव में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान जमीन में गढ़े ड्रमों में भरी लगभग 2000 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट किया गया। 5 चालू भट्टियों को नष्ट किया गया एवं 4 अभियुक्तों के विरुद्ध 37 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें दर्ज किए गए।
आबकारी विभाग द्वारा आकस्मिक कार्यवाही से हडक़म्प मच गया एवं आरोपी मौके से फरार हो गए। पचगांव के मिठ्ठन, चरनसिंह, भूरा एवं नजला के विरूद्ध मुकदमें दर्ज किए गए है। अन्य के खिलाफ तफ्तीश जारी है।
इससे पूर्व आबकारी विभाग द्वारा लगभग 25 दिन पहले कार्यवाही कर भारी मात्रा में वॉश नष्ट की थी एवं अभियोग दर्ज किए थे। 13 नवम्बर को मुखबिर द्वारा मिली गुप्त सूचना पर मनियां आगरा रोड़ बिजेन्द्र ढाबे के सामने से एक व्यक्ति चोबसिंह पुत्र रतन सिंह से 23 पव्वे हीररांझा 50 यूपी के बरामद किए तथा अनुज्ञापत्र शर्त उल्लंघन के 2 मुकदमें आबकारी वृत्त धौलपुर में दर्ज किए है। आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में तपेश चन्द जैन, जिला आबकारी अधिकारी, धौलपुर, राणा प्रताप सिंह सहायक आबकारी अधिकारी, लोकेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक वृत्त धौलपुर, अरूण अग्रवाल आबकारी निरीक्षक वृत्त बाड़ी, बृजमोहन, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल, धौलपुर एवं जमादार तथा सिपाही शामिल थे।
Published on:
15 Nov 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
