27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में कंट्रेनर चालक ने मचाया तांडव, दो महिलाओं को कुचला, आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

राजाखेड़ा बाइपास स्थित धौलपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर एक अनियंत्रित ने दो महिलाओं को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
dholpur_1.jpg

राजाखेड़ा (धौलपुर)। राजाखेड़ा बाइपास स्थित धौलपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर एक अनियंत्रित ने दो महिलाओं को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अनियंत्रित कंटेनर सड़क पर करीब 25 किलोमीटर दूर तक दौड़ता रहा और रास्ते में जो भी आया, उसे चपेट में ले लिया।

भारी हंगामा होने पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई जिस पर दिहौली थाना पुलिस कंटेनर को रुकवाया और कंटेनर चालक को हिरासत में लिया। चालक के नशे में होना बताया जा रहा है। उधर, घटना के बाद तीन दर्जन से अधिक युवकों ने नाराजगी जताते हुए कस्बे के बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया। लाठियां लेकर युवकों ने उत्पात मचाते हुए बाजार में तोडफ़ोड़ की। पुलिस थाने के बाद एक हलवाई की दुकान के आगे की रखी गर्म तेल से भरी कढाई उड़ेल दी, जिसमें एक दिव्यांग युवक हरवेंद्र पुत्र जसवंत झुलस गया। इन्होंने दुपहिया में भी तोडफ़ोड़ की। घटना के बाद धौलपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ओमप्रकाश मीणा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया, जिस पर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: ट्रक में घुसी कार, तीन युवकों की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित कंटेनर ने कस्बे के पिनाहट तिराहे पर पहले यहां सडक़ किनारे खड़ी घोड़ा बग्घी और बाइक में टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार युवक जूली सिंह गंभीर घायल हो गया। चालक ने घबराहट में रफ्तार बढ़ा दी और वाहन को भगा ले गया। यहां पुलिस चौकी टाउन के करीब कंटेनर ने महिला कांता पत्नी विनोद और उसके पुत्र राजेश निवासी बाबरपुर को रौंद दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां कुछ दूरी पर अनियंत्रित कंटेनर ने दंपती में टक्कर मार दी। जिसमें महिला पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति लक्ष्मीनारायण घायल हो गया।

इसके बाद चालक कंटेनर को धौलपुर रोड पर ले गया और एक बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला-पुरुष घायल हो गए। इसके बाद कंटेनर चालक मरेना रोड की तरफ वाहन भगा कर ले गया। यहां रास्ते में एक बाइक में टक्कर मार दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई जिस पर कंटेनर को दिहौली पुलिस ने रुकवाया। ट्रक में बाइक लोड थी, जिसे आगरा से लेकर आ रहा था।

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पकड़े गए हत्यारे

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना में 3 से 4 व्यक्ति घायल हुए। ट्रक चालक को पकड़ लिया है। घटना के चलते कुछ लोगों ने नाराजगी जताई थी लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं।
ओमप्रकाश मीणा, एएसपी (मुख्यालय) धौलपुर