10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर गांव सालेपुर के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला। भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी और 7 वर्षीय पुत्र समेत चार अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत Uncontrolled tractor ran over two bikes, one youth died

- पत्नी, सात वर्षीय पुत्र समेत चार अन्य घायल, बच्चे की हालत गंभीर

- एनएच १२३ पर सालेपुर के पास की घटना

dholpur, सैंपऊ. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर गांव सालेपुर के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला। भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी और 7 वर्षीय पुत्र समेत चार अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक सवार धौलपुर से किसी परिजन का स्वास्थ्य हाल जानकर वापस लौट रहे थे। हादसे में एक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी महिला संजू देवी ने बताया कि वह अलग-अलग बाइक पर सवार होकर धौलपुर से अपनी बीमार मां को देखकर लौट रही थी। रास्ते में हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइकों में टक्कर मार दी। इस दौरान आगे चल रही दो बाइकों को ट्रेक्टर टक्कर मार घसीटता हुआ ले गया। तीसरी बाइक पर सवार महिला संजू हादसा देख चिल्लाई। जिस पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। गांवतसीमो निवासी युवक लकी सिंह और दीपू तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक रामनरेश पुत्र रामखिलाड़ी कुशवाह निवासी धन्नेका पुरा के पास पहुंचे। युवकों ने रामनरेश को सीपीआर दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। बाद में उसने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक की पत्नी सपना और 7वर्षीय पुत्र रोहित और सैंपऊ निवासी महिला रेनू पत्नी रंजीत व एक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों के अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। वहीं, मृतक रामनरेश के पुत्र रोहित की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

दो एम्बुलेंस घायलों को लेकर पहुंची अस्पताल

हादसे की सूचना पर 108 स्टाफ सनी तिवारी, साहब सिंह, संजय परमार व मनोज कुशवाह दो एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को इन्होंने राजकीय अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक डॉ.मुकेश राम मीणा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में इन्हें रैफर कर दिया। जांच के दौरान रामनरेश के मृत घोषित कर दिया।