
- एक अन्य गंभीर घायल, किया रैफर
- ट्रक-बाइक घसीटते से लगी आग, दोनों युवक भी झुलसे
- शहर में २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के सामने की घटना
- एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे, बाइक सवारों को निकलवाने में की मदद
धौलपुर. शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ११बी पर २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास मंगलवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। हाइवे पर सामान भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर साइड से चल रहे बाइक सवार दो जनों पर पलट गया। हादसे में दोनों युवक ने नीचे दब गए। बाइक का पेट्रोल रिसने से आग गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ट्रक को क्रेन से उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक जने को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और दबे लोगों को निकलवाने में खुद मदद की और बाद में हाइवे से सामान हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार बाड़ी की तरफ से हौजरी व ऑटो पार्ट्स के सामान लदा ट्रक धौलपुर की तरफ आ रहा था। शहर में २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर रफ्तार के साथ बगल से चल रहे दो बाइक सवारों पर जा पलटा। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हाइड्रा के्रन की मदद से ट्रक को उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने अरविंद निवासी भोगीराम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा युवक विजय सिंह उर्फ करुआ गंभीर घायल होने पर उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया है।
Published on:
25 Feb 2025 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
