19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडर-14 चैम्पियनशिप: धौलपुर ने जयपुर को 33 रन से हराया

राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-14 चैम्पियनशीप में धौलपुर ने जयपुर को 33 रन से हराया। यह मुकाबला गुरुवार को पैंथर क्रिकेट ग्राउंड जयपुर खेला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अंडर-14 चैम्पियनशिप: धौलपुर ने जयपुर को 33 रन से हराया Under-14 Championship: Dholpur beats Jaipur by 33 runs

धौलपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-14 चैम्पियनशीप में धौलपुर ने जयपुर को 33 रन से हराया। यह मुकाबला गुरुवार को पैंथर क्रिकेट ग्राउंड जयपुर खेला गया। जिसमें धौलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2ओवर में 219 रन का स्कोर खड़ा किया। धौलपुर के बल्लेबाजों ध्रुव चाहर ने 86 गेंद में 48 रन और नारायण ने 45 गेंद में 37 रन बनाकर टीम को एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। जयपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने की पूरी कोशिश की। लेकिन धौलपुर के गेंदबाजों के आगे रन बनाने में असफल रहे। धौलपुर के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जयपुर को 50 ओवर में 186 रन पर ही रोक दिया।

धौलपुर की इस जीत में मुख्य भूमिका नमन जिसने 10 ओवर में 2 मेडल डालकर 1 विकेट और 18 रन दिए।जयपुर की ओर से रियान ने 74 और सचिन मीणा ने 48 रन बनाएं। वही गेंदबाजी में भी सचिन मीणा और एहशान ने 3.3 विकेट और मानवीर ने 2 सफलता हासिल की। मैच ऑफ दी मैच जयपुर के सचिन मीणा को दिया गया। कोच सुरजीत न बताया कि टीम की जयपुर के खिलाफ एक बड़ी जीत है। हम सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की और इसका परिणाम आज हमें सफलता के रूप में मिला।