
बेरोजगारी ने निगला एक युवक का जीवन,सुसाइड नोट में नेताओं को बताया मौत का जिम्मेदार
बेरोजगारी ने निगला एक युवक का जीवन,सुसाइड नोट में नेताओं को बताया मौत का जिम्मेदार
तनाव में की आत्महत्या
- पूर्ववर्ती सरकार के समय से नहीं निकलने से था परेशान
सरमथुरा. सरकारी नौकरी नहीं मिलने से निराश एक युवक ने तनाव में आकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पटवारी के साथ ही वह आयुर्वेद कम्पाउंडर भर्ती परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। मौत से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने भर्ती नहीं निकालने के लिए पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। सरमथुरा थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव निवासी नमो नारायण (28) लंबे समय से धौलपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने पटवारी भर्ती के लिए भी आवेदन किया था। बुधवार को परिणाम आया तो वह पास नहीं हुआ। ऐसे में उसने तनाव में आकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
नमो नारायण पहले भी कई एग्जाम दे चुका था। मरने से पहले नमो नारायण ने सीएम अशोक गहलोत के नाम सुसाइड नोट भी लिखा। लेटर में लिखा था कि पूर्ववर्ती सरकार ने तीन बार घोषणा करने के बावजूद आयुर्वेदिक कंपाउंडर की 1460 भर्तियां नहीं निकालीं। 2012 से बेरोजगार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। मौत से पहले लिखे पत्र में युवक ने मुख्यमंत्री गहलोत से अपने और मौसी के परिवार को आर्थिक सहायता देकर मदद करने की गुहार लगाई। परिजन के अनुसार नमो नारायण अपनी मौसी के पास ही रहता था।
दुष्कर्म पीड़िता के पति ने कराया मामला दर्ज
धौलपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक पुलिस थाने में गुरुवार को एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 16 दिसम्बर 2021 को कपड़ा खरीदने गई थी। इस दौरान वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई थी। आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने पत्नी को वीडियो को लेकर धमकाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
27 Jan 2022 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
