
शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुला, फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
dholpur, सरमथुरा शहर के भीमनगर में स्वास्थ्य विभाग ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों को घर के पास तत्काल और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का निर्णय किया था। वहीं, 10 दिन पूर्व करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजौरिया ने उद्घाटन कर लोगों को घर के समीप ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राहत देने की कवायद की थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार की योजना विफल साबित हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य मंदिर में जनता को नि:शुल्क उपचार, दवाईयां, जांच और टीकाकरण जैसी सुविधाएं तथा एक चिकित्सक, 2 नर्सिंगकर्मी, 1 फार्मासिस्ट, 1 एएनएम, 1 सपोर्टिंग स्टॉफ व एक स्वीपर की नियुक्ति सहित हीमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, ब्लड शूगर, वीडीआरएल रेपिड टेस्ट, एचआईवी व यूरिन संबंधी विभिन्न जांच की सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने केन्द्र पर सिर्फ एक डॉक्टर, एक एएनएम व एक नर्सिंगकर्मी को तैनात कर खानापूर्ति की गई है। आरोग्य मंदिर में किसी प्रकार की जांच की सुविधा भी उपलब्ध नही कराई गई है। केन्द्र में सिर्फ खांसी, बुखार, जुखाम, दर्द, उल्टी-दस्त तक ही सीमित कर दिया गया है। जिसके कारण मरीजों का मोहभंग हो गया है।
रंगाई-पुताई करा गहलोत शासन की योजनाएं मिटाना भूला विभाग
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी का आलम यह है कि भवन की रंगाई पुताई कराने के बाद केन्द्र का नाम तक नहीं लिखा गया है। बल्कि गहलोत सरकार की योजनाओं के पोस्टर तक नहीं हटाए गए है। जिसके कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आरोग्य मंदिर को संचालित करने के लिए सीएचसी बसेड़ी से डॉक्टर तथा सरमथुरा सीएचसी से एक एएनएम व एक नर्सिंगकर्मी को तैनात किया है। केन्द्र को एएनएम व नर्सिंगकर्मी संभाल रहे है जबकि डॉक्टर नदारद है।
रिकॉर्ड में 10 दिन में 34 मरीज इन्द्राज
सरकार ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलकर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च करने की योजना है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का अंदाजा रिकॉर्ड को देखकर लगा सकते हैं। रिकॉर्ड के अनुसार 10 दिन में सिर्फ 34 मरीजों का उपचार किया गया हैए धरातल पर लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की योजना विफल साबित हो रही है
सरमथुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू हो गया है। फिलहाल विभाग की ओर से ही संचालित किया जा रहा है। वैकल्पिक तौर पर स्टाफ लगा दिया गया हैए अगर मरीजों को सुविधाएं नही मिल रही है तो नियमित मॉनिटरिंग कराना शुरू करते है।
- डॉ.जयंतीलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर
Published on:
28 Feb 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
