29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Price Hike: महंगाई की मार, टमाटर पहुंचा 240, मसालों के भी बढ़े दाम, देखें लिस्ट

Tomato Price Hike: इस बार सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं सब्जी मंडी में आम पचास रुपए में बिक रहा है, जिसका लोगों ने खूब स्वाद लिया।

2 min read
Google source verification
photo_6222066667735856435_x.jpg


धौलपुर. Tomato Price Hike: इस बार सब्जियों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं सब्जी मंडी में आम पचास रुपए में बिक रहा है, जिसका लोगों ने खूब स्वाद लिया। वहीं टमाटर बीते माह से लगातार और सुर्ख होता जा रहा है। एक किलो टमाटर अब 240 रुपए प्रति किलो में मिलने लगा हैं। बीते माह 140 रुपये किलो में टमाटर की कीमत थी। लेकिन अब महंगाई मसालों में भी देखी जा रही हैं।

शहर की पुरानी सब्जी मंडी में इस बार आम सस्ता और टमाटर महंगा दिख रहा हैं। बेहतर आम 50 रुपए किलो और टमाटर 240 रूपए किलो मिल रहा है। मंडी में ग्राहको ने बताया कि बीस रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 240 रूपए किलो मिल रहा है। बीते एक माह पूर्व टमाटर 140 रुपए में बिक रहा था। पुरानी सब्जी मंडी में लगभग चालीस से अधिक दुकाने लगती हैं। इसमें से केवल पांच दुकानदार ही टमाटर बेच रहे हैं। टमाटर की महंगाई के कारण दुकानदारों ने टमाटर से दूरी बना ली हैं। ग्राहको ने भी महंगाई के कारण दूरी बना रखी हैं। सब्जी की दुकान चलाने वाले देवी सिंह ने बताया कि महंगाई की वजह से अब काफी दुकानदार क्रेट के बजाय थोक मंडी से पांच किलो टमाटर खरीदकर ला रहे हैं। जो कई दिन में ही बिकता है। थोक में भाव बढऩे से अब यह 240 रुपए किलो बेचा जा रहा है। जबकि तोरई और लोकी व करेला सस्ते हो गए।

मसाले भी हो गए महंगे
जीरा कुछ माह पहले 400 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। अब इसकी कीमत 700 से 710 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। महंगाई का असर घरों में प्रतिदिन प्रयोग होने वाले अन्य मसालों पर भी हुआ है। लगभग हर व्यंजन में प्रयोग होने वाली हल्दी भी दोगुने दाम पर पहुंच चुकी है। 130 रुपए प्रति किलो बिकने वाली हल्दी इन दिनों 250 रुपए प्रति किलो मिल रही है। लाल मिर्च भी लगभग दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा जिले में डाकघर के जरिए होगी एक लाख तिरंगे की बिक्री

मसालों के दाम

मसाला पहले अब

हल्दी-130-250

लौंग-900-1100

काली मिर्च-500-700

बड़ी इलाइची-700-1000

इलाइची-2100-2500

जीरा-400-700

सब्जी, दाल के दाम लगातार महंगे होते जा रहे हैं। जिसके चलते परेशानी हो रही थी। वहीं अब मसालों के दाम भी बढ़ गए हैं। जिससे रसोई का भी बजट बिगड़ गया हैं। महंगाई कम होनी चाहिए।
पारुल वर्मा, गृहणी

यह भी पढ़ें : सीनियर्स के बर्ताव से परेशान दिव्यांग चिकित्सक ने खाई नींद की गोलियां, जिला अस्पताल में भर्ती

तेल, दाल, सब्जियों के बाद अब मसालों की महंगाई ने बजट बिगाड़ दिया है। रसोई पहले की अपेक्षा कई गुना महंगी हो गई है। रसोई में महंगाई के कारण अब भोजन का स्वाद बिगड़ गया हैं।
नेहा अग्रवाल, गृहणी

Story Loader