
मनिया थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बाप बेटा
धौलपुर. मनियां क्षेत्र के विरजापुरा गांव में साढ़े चार लाख रुपए में बेची गई सात साल की मासूम से विवाह करने वाले युवक और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मानव तस्करी, बाल विवाह व पॉक्सो मामले में रेस्क्यू की गई सात साल की मासूम से विवाह करने वाले युवक विरजापुरा निवासी भूपाल सिंह गुर्जर (28) एवं उसके पिता महेन्द्र सिंह गुर्जर (73) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि एक दलाल के माध्यम से उन्होंने साढ़े चार लाख रुपए में बालिका को खरीदा था। पुलिस दलाल और बेचने वाले पिता की तलाश कर रही है।
यह था मामला
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मनियां थाना क्षेत्र के विरजापुरा गांव में कुछ लोग एक बालिका को खरीद कर लाए हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ खंडेलवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने गांव में खेतों पर बने एक मकान पर दबिश दी। यहां एक छह-साल साल की बालिका दुल्हन के वेश में मिली। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने उसे अपनी रिश्तेदार बताया। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस बालिका को बिचौला निवासी सुल्तान से साढ़े चार लाख रुपए में खरीदा है। 21 मई को इस बालिका की शादी विरजापुरा के भूपाल सिंह (28) से कराई गई है। इस पर पुलिस ने बालिका को रेस्क्यू किया था।
इनका कहना है
बालिका से विवाह करने वाले युवक व उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। दलाल व बेचने वालों की तलाश जारी है।
- दीपक खंडेलवाल, सीओ, मनियां
Published on:
25 May 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
