
video: गौरव पथ का अतिक्रमण ने ‘छीना’ गौरव, जाम से लोग परेशान
धौलपुर. शहर का गौरव पथ इन दिनों अतिक्रमण और जाम से जूझ रहा है। जबकि यह शहर का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग से सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन समेत अन्य जिम्मेदार महकमों का कोई ध्यान नहीं है। गौरव पथ शहर और आगरा-मुंबई हाइवे को सीधा जोडऩा है। पूर्व में गौरव पथ पर जिम्मेदार विभाग की ओर से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया था लेकिन इसके बाद भी इसकी हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। विशेष बात ये है कि गौरव पथ पर दिनभर अधिकारियों का आना-जाना रहता है इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
राह चलते युवक पर गिरा हाइटेंशन तार, मौके पर मौत
धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में हाइटेंशन विद्युत लाइन का तार राह गुजर रहे एक युवक पर जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच सूचना एएसआई राजवीर मीणा मय जाब्ते पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बसई नवाब अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के मुताबिक बाड़ी के लक्ष्मण का पुरा गांव निवासी 22 वर्षीय युवक सूरज उर्फ छोटू पुत्र हरी सिंह कुशवाहा पर परौआ गांव में हाइटेंशन विद्युल लाइन का तार टूटकर जा गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सूरज उर्फ छोटू करीब एक माह पूर्व ही अपनी रिश्तेदारी के गांव परौआ में झोंपड़ीनुमा घर बसा कर रहने लगा था। हादसे में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची कौलरी थाना पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
Updated on:
18 Jun 2023 09:25 pm
Published on:
18 Jun 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
