22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के चार सदस्य पुलिस गिरफ्त में

धौलपुर. वांछित अपराधियों के पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से चलाया जा रहा अभियान धौलपुर जिले में जारी बना हुआ है। पुलिस ने कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दो हथियार पर 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाशों में पांच हजार रूपए का इनामी भी शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
video Four members of notorious dacoit Mukesh Thakur gang arrested

video कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के चार सदस्य पुलिस गिरफ्त में

video कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के चार सदस्य पुलिस गिरफ्त में
-गिरफ्तार आरोपियों में पांच हजार का इनामी भी
-गिरफ्तार आरोपियों के दो हथियार व १८ जिंदा कारतूस बरामद
धौलपुर. वांछित अपराधियों के पकडऩे के लिए पुलिस की ओर से चलाया जा रहा अभियान धौलपुर जिले में जारी बना हुआ है। पुलिस ने कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दो हथियार पर 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाशों में पांच हजार रूपए का इनामी भी शामिल है। पुलिस की ओर से आरेापियों को पकडऩे के लिए अभियान जारी बना रहने की बात कही है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि अभियान के तहत डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के सदस्य व पांच हजार के इनामी बदमाश रवि कुश्वाह पुत्र सुरेश कुश्वाह निवासी खूबीपुरा थाना मनियां, रविन्द्र ठाकुर पुत्र रामवीर ठाकुर निवासी घड़ी विन्तीपुर थाना मनियां, हरिकिशन जगरिया उर्फ हरिकृष्ण पुत्र भगवान सिंह िनवासी कुतकपुर थाना कंचनपुर हाल निवासी मंगल विहार कॉलोनी थाना कोतवाली, अनिल पुत्र रामावतार निवासी विचौला की मढैया थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हरिकिशन जगरिया से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैंजीन मय १६ जिंदा कारतूस के बरामद की है, जबकि अनिल से पुलिस ने एक सिंगल शॉट मय दो जिंदा कारतूस के बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते हुए मुकेश ठाकुर गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने कहना है कि डकैत मुकेश को पकडऩे े लिए जिलेभर मेे दबिशें दी जा रही है, जल्द ही डकैत व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।