
Video: पानी-पानी हुआ शहर, नगर परिषद की खुली पोल
धौलपुर. गुजरात के तटीय इलाके से टकराया बिपरजॉय चक्रवात का असर प्रदेश में भी दिखा। वहीं, चक्रवात का असर सोमवार जिलेभर में दिखा। यहां सोमवार शाम से शुरू हुई रुक-रुक कर बरसात का दौर मंगलवार तडक़े तक बना रहा। हाल ये था कि शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गई और नगर परिषद आयुक्त का निजी आवास में भी पानी जा घुसा। झमाझम बरसात से नगर परिषद के नालों की सफाई कार्य की पोल खोल कर रख दी। नालों की सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदा पानी शहर की सडक़ों भर गया। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। उधर, जिले के मनियां कस्बे में मकान ढहने से एक जने की मौत हो गई। जबकि बाड़ी कस्बे में एक मकान का छज्जा गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि परिजन बाल-बाल बच गए। उधर, मनियां हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला कलक्टर अनिल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अनुसार शहर में रिकॉर्ड १८२ एमएम बारिश दर्ज हुई।
Published on:
20 Jun 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
