28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने विद्यालय स्टॉक व सामान की जांच, ग्रामीणों ने लगाए कथित घोटाले के आरोप

सैंपऊ क्षेत्र के बौहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अचनक विद्यालय पहुंचे और खरीदी गई स्टेशनरी स्टॉक की जांच पड़ताल की।

2 min read
Google source verification
ग्रामीणों ने विद्यालय स्टॉक व सामान की जांच, ग्रामीणों ने लगाए कथित घोटाले के आरोप

ग्रामीणों ने विद्यालय स्टॉक व सामान की जांच, ग्रामीणों ने लगाए कथित घोटाले के आरोप

धौलपुर. सैंपऊ क्षेत्र के बौहरे बद्री प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परौआ में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण अचनक विद्यालय पहुंचे और खरीदी गई स्टेशनरी स्टॉक की जांच पड़ताल की। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत एलडीसी ने पुराना स्टॉक रजिस्टर ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराने पर ग्रामीणों ने स्टेशनरी व अन्य सामान में खरीद में कथित घोटाले की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों की गई जांच के दौरान विद्यालय में कार्यरत एलडीसी की ओर से खरीदे गए सामान व रिकॉर्ड में फेरबदल दिखा। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से मामले की जांच की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में कार्यरत एलडीसी ने रविवार को अवकाश के दिन विद्यालय में खरीदा गया सामान पहुंचाया। जिसको को भी ग्रामीणों ने सही नहीं माना। आशंका होने पर ग्रामीण एकत्र होकर शुक्रवार को पड़ताल करने स्कूल पहुंच गए। यहां खुले मैदान में खरीदे गए सामान एवं पुराने सामान, स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया। इस दौरान एलडीसी ने पुराना स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

विद्यालय प्रभारी के आदेश बिना खरीदा सामान

विद्यालय प्रभारी अजीत सिंह ने बताया विद्यालय में एलडीसी के खरीदे गए सामान के लिए उनके द्वारा कोई भी आदेश नहीं निकाला गया। एलडीसी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने रविवार छुट्टी के दिन विद्यालय खोला। जिसको लेकर उन्होंने दोनों ही कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं। मामले की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

- विद्यालय में स्कूल कम्पॉजिटिव ग्राइंड फंड में 75 हजार की राशि नवंबर-दिसंबर माह में मिली थी। जिसमें तभी से पैसा खर्च हो रहा है। पुराना स्टॉक रजिस्टर मेरे पास मौजूद नहीं है। वहीं विद्यालय में लाए गए सामान की लिस्ट दुकानदार को दे दी गई थी। उसने सामान भिजवाया है। मैंने उसे चेक नहीं किया था।
- दिनेश चंद्र गौड़, एलडीसी

- मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। मामले की बारीकी से जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
- कृष्णा कुमारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, धौलपुर