
- लालच देकर फर्जी खाते खुलवा कर डलवाता देता ठगी की राशि
धौलपुर. साइबर थाना पुलिस ने भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देने और लालच देकर फर्जी खाते खुलवाकर ठगी की राशि का इस्तेमाल करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित विवेक त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। कब्जे से एक मोबाइल भी जब्त किया है।
सीओ एवं साइबर थाना प्रभारी मुनेश मीणा ने बताया कि साइबर थाने पर दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपित साइबर ठग विवेक त्यागी पुत्र सुभाषचंद त्यागी निवासी पृथ्वीपुरा थाना कौलारी हाल कैलाश विहार कॉलोनी ओडेला रोड थाना निहालगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। सीओ ने बताया कि आरोपित लोगों को फर्जी टैक्स्ट मैसेज भेज कर गलती से पैसे डल जाने और पैसा वापस करने के नाम ठगी की की गिरोह का सरगना था।
Published on:
21 Mar 2025 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
