जागो जनमत: नर्सिंग विद्यार्थी बोले: कर्तव्य निभाएंगे, कराएंगे सभी को मतदान….देखें वीडियो
jaago janamat news dholpur: धौलपुर. प्रदेश में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस को लेकर राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से भी जागो जनमत अभियान के तहत विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
jaago janamat news dholpur: धौलपुर. प्रदेश में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस को लेकर राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से भी जागो जनमत अभियान के तहत विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें कॉलेजों में लगातार कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों को अभिभावकों और आसपास पड़ोस में लोगों को अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प दिलाया जा रहा है। पत्रिका के अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय बीएससी नर्सिंग व एएनएम कॉलेज के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने आसपास के लोगों को भी मतदान को लेकर जागरूक करने की प्रेरणा ली।
शहर में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज व एएनएम के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान कराने की विद्यार्थियों ने राजस्थान पत्रिका के अभियान के साथ शपथ ली। इस अवसर पर जिला अस्पताल मे पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने राजस्थान पत्रिका की मुहिम लोकतंत्र का उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि मतदान के महत्व को समझाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। बीएससी नर्सिंग प्रिंसीपल नीलम सिंह ने कहा कि भारत का लोकतंत्र सभी देशों में सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र में अपना महत्व रखता है। भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती आज के समय में हर व्यक्ति को देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की आजादी देती है। विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता व परिचितों के साथ पड़ोसी के लोगों से निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन के मतदान कराने की शपथ ग्रहण की। इस मौके पंकज मुद्गल, मोहर सिंह मीना, सोनल अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, बनवारी लाल मित्तल, विनोद चौधरी, जय व्यास, पंकज कुमार, अवधेश जगरिया अन्य लोग मौजूद रहे।
Hindi News / Dholpur / जागो जनमत: नर्सिंग विद्यार्थी बोले: कर्तव्य निभाएंगे, कराएंगे सभी को मतदान….देखें वीडियो