
बदलते परिवेश में सोशल मीडिया पर भी अपराधों के खिलाफ ‘जंग’
बदलते परिवेश में सोशल मीडिया पर भी अपराधों के खिलाफ ‘जंग’
- धौलपुर पुलिस की सतत निगरानी हो रही है कारगर साबित
- जिले में सामाजिक सद्भाव कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका
धौलपुर. बदलते दौर में सोशल मीडिया पर भी अपराधों के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखना पुलिस की कार्यप्रणाली में शामिल हो गया है। करौली, उदयपुर, जोधपुर सहित देश के अन्य इलाकों में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं के दौरान धौलपुर पुलिस की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया। जिससे जिले में शांति कायम रह सकी। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में धौलपुर पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट करने और शेयर करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। जिला स्तर और थाना स्तर पर सोशल मीडिया की टीमें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की हर पोस्ट पर नजर रख रही हैं। एक भी गलत पोस्ट दिखते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
इन दिनों स्मार्टफोन पर इंटरनेट का उपयोग हर कोई कर रहा है। मौजूदा समय में सोशल मीडिया खबरों का माध्यम बनता जा रहा है। एक छोटी सी सूचना देखते ही लाखों लोगों तक पहुंच जाती है। समाज को तोडऩे वाले अराजकतत्व इसका गलत उपयोग करते हैं। ऐसे लोग माहौल को बिगाडऩे में भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। पिछले दिनों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हुए बवाल में सोशल मीडिया का इस्तेमाल होना पाया गया है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले की सोशल मीडिया टीम को और अधिक सर्तकता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
रख रहे कड़ी नजर
थाना स्तर पर पुलिस टीम के सदस्य पुलिस मित्रों और सीएलजी सदस्यों की मदद से और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य कर रहे हैं। हर गांव-मोहल्ले की सूचनाओं के लिए धौलपुर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने व्हाट्सएप ग्रुपों में अपनी मौजूदगी बनाई है। इससे फर्जी खबरों के खंडन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के साथ फेसबुक व टेलीग्राम का भी इस्तेमाल किया जाता है।
दो मामले बने मिसाल
केस 1: धर्म से जुड़े सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के मामले में जिला पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने एक व्यक्ति की एक धर्म विशेष के विरुद्ध भडक़ाऊ पोस्ट को चिन्हित कर उसे साइबर सेल की मदद से डिलीट कराया। कोतवाली थाना पुलिस ने उसके खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट डालने के मामले में केस दर्ज करके उसे जेल भेजने की कार्रवाई की।
केस 2: मई माह में बाडी में एक युवक कृष्णा की मृत्यु की अफवाह फैल गई। इस पर सोशल मीडिया टीम ने धौलपुर चिकित्सालय में भर्ती कृष्णा के सकुशल होने का वीडियो धौलपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर लोगों में फैल रही अफवाह को तत्काल दूर किया। जिसके बाद कस्बे में तत्काल स्थित सामान्य हो गई थी।
इनका कहना है
धौलपुर पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी या वैमनस्यकारी पोस्ट डाल पर कानून-व्यवस्था या साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
Published on:
12 Nov 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
