29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 26 जनवरी से, वार्डस्तर पर होंगी प्रतिस्पद्र्धाएं

- बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी में हाथ आजमाएंगे लोग - जिलास्तरीय मैच 13 तो राज्यस्तरीय 25 फरवरी से   #Rajiv Gandhi Urban Olympics news: धौलपुर. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 26 जनवरी से वार्ड स्तर पर खेल प्रतिस्पद्र्धाएं होंगी। पहले चरण में 6 दिन मुकाबले होंगे

2 min read
Google source verification
Ward level competitions will be held in Rajiv Gandhi Urban Olympics from January 26

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 26 जनवरी से, वार्डस्तर पर होंगी प्रतिस्पद्र्धाएं

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 26 जनवरी से, वार्डस्तर पर होंगी प्रतिस्पद्र्धाएं


- बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी में हाथ आजमाएंगे लोग

- जिलास्तरीय मैच 13 तो राज्यस्तरीय 25 फरवरी से

#Rajiv Gandhi Urban Olympics news: धौलपुर. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 26 जनवरी से वार्ड स्तर पर खेल प्रतिस्पद्र्धाएं होंगी। पहले चरण में 6 दिन मुकाबले होंगे, जबकि दूसरे चरण में जिला स्तर पर 13 फरवरी से मैच शुरू होंगे। दूसरा चरण चार दिन का होगा। राज्य स्तर पर विजेता टीमें 25 फरवरी से भिड़ेंगी। इसमें विजेताओं को संविदा नौकरियों में आरक्षण भी मिलेगा। शहरी ओलंपिक पर 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 10 लाख रुपए का अलग से बजट रखा गया है। हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को टी-शर्ट दी जाएगी। राज्य स्तर पर फाइनल खेलने वाले खिलाडिय़ों को ट्रेक सूट दिए जाएंगे।

शहरी ओलंपिक में राष्ट्रीय खेल हॉकी व शूटिंग वॉलीबाल को हटा दिया गया है। वहीं राज्य खेल बास्केटबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स को शामिल किया है। ग्रामीण ओलंपिक में हॉकी समेत छह खेल शामिल थे। शहरी में बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी होंगे। एथलेटिक्स में 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ कराई जाएंगी। शहरी ओलंपिक में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति की उम्र की बाध्यता नहीं है।

एक से ज्यादा टीम बना सकेंगे

सरकार ने वार्डवार 30 हजार रुपए का बजट रखा है। इनमें 9 हजार रुपए प्रतियोगिता के लिए रखे हैं। 6 हजार रुपए खेल सामग्री व 15 हजार रुपए अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। जिला स्तर पर 7.50 लाख रुपए बजट रखा है। इनमें 40 हजार रुपए आयोजन, 10 हजार खेल सामग्री, 5 लाख रुपए भोजन व आवास और 2 लाख रुपए अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे। हर वार्ड में खिलाडिय़ों की संख्या के मुताबिक एक से ज्यादा टीमें बनाई जा सकेंगी।

खो-खो सिर्फ महिला, फुटबॉल सिर्फ पुरुष

शहरी ओलंपिक में खो-खो केवल महिला वर्ग व फुटबॉल केवल पुरुष वर्ग में रखा गया है। कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के मैच महिला-पुरुष दोनों वर्ग में खेले जाएंगे। धौलपुर में एक नगर परिषद व 4 नगर पालिकाएं हैं।