19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा पानी, आज दोपहर बाद धौलपुर में बढ़ेगा नदी का जलस्तर

धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Water released from Kota Barrage into Chambal, river water level will rise in Dholpur this afternoon.

कोटा बैराज से चंबल में छोड़ा पानी, आज दोपहर बाद धौलपुर में बढ़ेगा नदी का जलस्तर

धौलपुर. प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में हुई बरसात के चलते सोमवार को कोटा बैराज के एक दर्जन गेटों को खोल कर 2.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। बताया जा रहा है कि धौलपुर तक यह पानी मंगलवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। उधर, पानी छोडऩे के बाद धौलपुर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने आपदा राहत टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चंबल किनारे बसे गांवों को भी सूचना भिजवाई है।

जानकारी के अनुसार कोटा जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे बाद कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी निकासी को लेकर भी अलर्ट जारी किया और निचली बस्तियों में मुनादी करवाई। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को कोटा बैराज से चंबल में पानी छोडऩे की सूचना मिली है। धौलपुर तक पानी पहुंचने में करीब 22 से 24 घंटे लगेंगे। इसको लेकर कंट्रोल व कर्मचारियों को अवगत करा दिया है।